
Holiday: साल 2024 के कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में यदि आप अपने बैंकिंग कार्य करना वाले है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ईसाइयों का लोकप्रिय त्योहार क्रिसमस मनाया जाता है। इसकी रौनक और सजावट प्रदेशभर में नजर आती है। क्रिसमस के अवसर पर स्कूल-कॉलेज, बैंक और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं। आइए दिसंबर के आखिरी हफ्ते की बैंक छुट्टियों की जानकारी लें ताकि आप अपने वित्तीय कार्यों की बेहतर योजना बना सकें।
दिसंबर महीने में क्रिसमस डे का दिन सबसे प्रमुख हॉलिडे में से एक है और इसका अवकाश 25 दिसंबर को होता है जिसे अक्सर बड़े दिन के रूप में भी जाना जाता है। इन दिन ईसाई धर्म के पैगंबर ईसा मसीह का जन्मदिन भी माना जाता है और इसी के उपलक्ष में इस दिन अवकाश घोषित किया जाता है। बता दें कि इस दिन स्कूल-कॉलेज, बैंक और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं।
28 दिसंबर यानी शनिवार को बैंक बंद रहेगा। दरअसल 28 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है जिसके चलते इस दिन बैंक में काम-काज नहीं होगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों (School Holiday 2024) का ऐलान किया है। जिसके तहत दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी स्कूली बच्चों और छात्राओं को मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी। इस बीच 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चों को दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है।
दिसंबर महीने में न्यू ईयर से एक दिन पहले की भी होती है जिसे अक्सर न्यू ईयर ईवनिंग का नाम भी दिया जाता है। यह स्कूलों में सरकारी आधिकारिक अवकाश तो नहीं है लेकिन कई स्कूलों की ओर से 31 दिसंबर की छुट्टी दी जाती है और इस दिन नए साल के स्वागत का सेलिब्रेशन होता है। इसके बाद 1 जनवरी 2025 की भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
Published on:
22 Dec 2024 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
