9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खौफनाक हत्या! शव को सूटकेस में भरा, फिर… सीमेंट डालकर सुनसान जगह फेंका, पहचान अज्ञात

CG Crime News: रायपुर में डीडी नगर इलाके में एक सनसनीखेज मर्डर हुआ। एक युवक की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भर दिया गया।

खौफनाक हत्या! शव को सूटकेस में भरा(photo-patrika)
खौफनाक हत्या! शव को सूटकेस में भरा(photo-patrika)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में डीडी नगर इलाके में एक सनसनीखेज मर्डर हुआ। एक युवक की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भर दिया गया। इसके बाद उसमें सीमेंट डाला गया। फिर सूटकेस को एक टिन के बॉक्स में रखकर सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया।

शव से बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देर रात तक मृतक की शिनात नहीं हो पाई थी। पुलिस के मुताबिक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के आखिरी हिस्से में सुनसान जगह से सोमवार करीब 3 बजे बदबू आ रही थी। इससे वहां घूमने वाले कुछ लोग परेशान हो गए। आसपास देखने पर क टिन का एक बड़ा बॉक्स दिखा।

यह भी पढ़ें: CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

CG Crime News: हब्बू भाई की तलाश

टिन के बॉक्स में हब्बू भाई लिखा हुआ है। पुलिस की टीम इस तरह के बड़े बॉक्स बेचने वालों की दुकानों का पता लगा रही है। दूसरी ओर युवक की हत्या कहीं मकान में करने की आशंका है। हत्या के बाद शव से बदबू आने पर सीमेंट लगाने और टिन के बॉक्स में रखकर फेंकने का शक है। टिन का बॉक्स भी नया है। बॉक्स को एक दिन पहले ही खरीदना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

बदबू आने से लोगों को शक हुआ

सुनसान जगह पर टिन का बाक्स और उसमें से बदबू आने से उन्हें कुछ शक हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टिन के बॉक्स को खोला। भीतर एक सूटकेस था, जिसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद सूटकेस को खोला गया, तो उसके भीतर एक युवक का शव मिला। शव डिकंपोज हो चुकी थी। शव के ऊपर सीमेंट की लेप लगाई थी। मौके पर फॉरेसिंक विभाग की टीम को बुलाया गया। इसके बाद शव का बाहर निकाला गया।