CG Fraud: पाटन ब्लॉक के ग्राम बेल्हारी निवासी और पेशे से चिकित्सक रेवाराम साहू से नर्सिंग एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी अनुप घोष को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से गिरतार कर लिया है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मामले की रिपोर्ट रेवाराम साहू ने 2 अक्टूबर 2019 को थाना रानीतराई में दर्ज कराई थी। बीएससी नर्सिंग में दाखिला दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने उनसे 21 जून 2019 से 16 अगस्त 2019 के बीच अलग-अलग खातों में कुल 7 लाख 91 हजार रूपए जमा करवा लिए थे।
रकम हड़पने के बाद आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। रानीतराई पुलिस ने आरोपी अनुप घोष पिता सोलेन घोष उम्र ४२ वर्ष को पश्चिम बंगाल के गोरंगपुर गांव से गिऱतार किया। मामले में संलग्न अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
24 Jun 2025 11:00 am