
अगर रेलवे में नहीं मिल रही कन्फर्म टिकट तो ये खबर हो सकती है आपके लिए फायदेमंद
रायपुर। रेलवे प्रशासन (Railway Administration) की घोर लापरवाही रह रह कर उजागर हो रही है। छुट्टी में घर और घूमने गए लोगो का आगमन अब पुनः प्रारम्भ हो रहा है, नए शैक्षणिक सत्र भी शुरू वाले है एवं परिवार सहित शादी-विवाह और टूर पर जाने वाले लोग वापस लौटने लगे हैं। इसका भरपूर फायदा जगह-जगह जाल बिछा कर रखे ई-टिकट (Railway E- ticket) दलाल उठा रहे हैं। जो अलग-अलग आईडी (Id Card) से कन्फर्म टिकट बनाकर लोगों से 300 से 400 रुपए में खुलेआम बेचते हैं।
जुलाई तक नहीं मिलेगी कन्फर्म टिकट
किसी ट्रेन में अभी जुलाई तक कन्फर्म टिकट (Railway confirm Ticket) यात्रियों को नहीं मिल रहा है। इधर रेलवे द्वारा एक दिन ताबड़तोड़ ‘ऑपरेशन थंडर’ (Operation Thunder ) अभियान चलाने के बाद अवैध टिकट कारोबार के खिलाफ कार्रवाई (action) ठंडी नज़र आ रही है। रेलवे (Indian Railway) के अनुसार इस समय वापसी की ट्रेनों (Train) में यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ चल रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के अनेक जगहों से काम धंधा के लिए जो लोग पलायन कर गए थे, वे भी अब जत्थे में लौटना शुरू कर रहे हैं।
स्कूल-कॉलेज (School & collages) खुलने के साथ ही खेती-किसानी (Farming) का सीजन प्रारंभ होने जा रहा हैं। इसे देखते हुए अहमदाबाद, पुणे (Pune) और उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) तरफ से आने वाली गाडिय़ों से लगातार भीड़ बनी हुई है। रेलवे के आरक्षण (Railway Reservation seat availability) केंद्र के मुताबिक 15 जुलाई तक हर आने-जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग सूची बनी हुई है। इसी का फायदा ई-टिकट दलाल (E-ticket Agent) उठाते हैं।
पुख्ता सबूत मिलते ही छापामारी
इधर रेलवे के सुरक्षा खुफिया तंत्र का दावा है कि अभियान पर ब्रेक नहीं लगा है, बल्कि राजधानी सहित आसपास के शहरों में मुखबिर सक्रिय हैं। पुख्ता सबूत मिलने पर संबंधित सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की जाती है। ऑपरेशन थंडर अभियान से अवैध रूप से ई-टिकट के कारोबार में लगे लोग दुबक गए हैं। रायपुर रेल मंडल के सुरक्षा पोस्ट और क्राइम बा्रंच की संयुक्त टीम को अधिकृत किया जा चुका है।
हर रूट की ट्रेनों में वेटिंग
रेलवे आरक्षण (railway reservation counter) केंद्र के अनुसार अभी हर रूट की ट्रेनों (Train route) में वेटिंग सूची (Railway waiting list) 100 के अंदर बनी हुई है। सूरत, अहमदाबाद, मुबई-हावड़ा, संकर्प क्राति, (Godwana express) गोंडवाना,(Sarnath express) सारनाथ एक्सप्रेस, (Chhattisgarh superfast express)छत्तीसगढ़, नवतनवा एक्सप्रेस (Navtanwa express) 15 जुलाई तक पैक हैं।
आरपीएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी बीके चौधरी का कहना है - रायपुर रेल मंडल में ई-टिकट (E - ticket agent) दलालों के ठिकानों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अभियान बंद नहीं हुआ है। "ऑपरेशन थंडर" एक साथ पूरे देश में चला था, जिससे सभी जगह सेंटर चलाने वालों में हडक़ंप की स्थिति है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर .. खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App .
Published on:
18 Jun 2019 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
