17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS मनोज पिंगुआ को बनाया नोडल अधिकारी, जारी हुआ आदेश… दो चरणों में संपन्न होगी जनगणना

CG Breaking News: राज्य सरकार ने जनगणना कार्य के समन्वय के लिए IAS मनोज कुमार पिंगुआ को नोडल अधिकारी बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स- X हैंडल Manoj Kumar Pingua)

(फोटो सोर्स- X हैंडल Manoj Kumar Pingua)

IAS Manoj Pingua News: राज्य सरकार ने जनगणना कार्य के समन्वय के लिए IAS मनोज कुमार पिंगुआ को नोडल अधिकारी बनाया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

आदेश में बताया गया है कि, जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार ने अधिसूचना संख्या क. आ. 2681 (अ) दिनांक 16.06.2025 के तहत घोषणा की है कि भारत की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी। उक्त अधिसूचना भारत सरकार के (IAS Manoj Pingua News) राजपत्र में दिनांक 16.06.2025 को प्रकाशित की गयी है।

यह भी पढ़े: CG High Court: आरटीई एडमिशन में गड़बड़ी पर 74 बच्चों के एडमिशन निरस्त, जानिए क्या है पूरा मामला?

दो चरणों में संपन्न होगी जनगणना

बता दें कि केंद्र सरकार ने देशभर में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए यह जनगणना दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण की गिनती1 अप्रैल 2026 से शुरू हो जाएगी। इस चरण को हाउस-लिस्टिंग ऑपरेशन कहा जाता है। जिसके तहत मकान सूचीकरण काम किया जायेगा। साथ ही घर की स्थिति और तमाम संसाधनों की जानकारी ली जाएगी।