
,,,,
CG Weather Update : रायपुर. मौसम में बदलाव लगातार जारी है। दोपहर में तेज़ धुप निकल रही और शाम को तापमान में गिरावट आती है। अरब सागर से लगातार छत्तीसगढ़ के निचले स्तर पर नमी युक्त हवाओं के पहुंचने से मौसम ऐसा बना हुआ है। मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट के मुताबिक पश्चिमी हवाएं लगातार पर्याप्त गहराई से आ रही हैं और बादल बन रहे हैं, जिससे 16 जुलाई से कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश होगी।
CG Weather Update : जिससे प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले तीन दिनों से उमस वाली गर्मी से अब राहत मिलने वाली है। अगले 24 घंटे में बिलासपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर में गरज चमक के साथ फुहारें पड़ सकतीं हैं। ।
16 जुलाई से इन जिलों में होगी घनघोर बारिश
CG Weather Update : मौसम विभाग ने राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इन जलों में 16 जुलाई से अच्छी बारिश के आसार हैं।मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका जैसलमेर ,बीकानेर , लखनउ, मुजफ्फरपुर, बालूघाट होते हुए अरूणाचल प्रदेश तक फैली है।
CG Weather Update : एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर प्रदेश के उपर फैला है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वज्रपात होने और रात्रि में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
Updated on:
14 Jul 2023 02:25 pm
Published on:
14 Jul 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
