
विधायक व आयोग अध्यक्ष ने किया शुभारंभ, नवजीवन सोसाइटी में अब हर दिन होगा नियमित योगाभ्यास
रायपुर। Yoga Centre 2023 : छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड के नवजीवन सोसायटी पचपेड़ी नाका में 45वें नि:शुल्क योग कक्षा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विकास उपाध्याय व छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा रहे।
इस अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि योग आयोग द्वारा नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख सार्वजनिक उद्यानो में नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा चुका है, ताकि आमजन स्वस्थ रहे। विकास उपाध्याय ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में नि:शुल्क योगाभ्यास केंद्र का लाभ रहवासी उठा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी रविकांत कुम्भकार, छबिराम साहू, पूर्व पार्षद जगदीश आहूजा, विजय राठौर अधिवक्ता, जयप्रकाश दुग्गर, विवेक उपाध्याय, बबली गुप्ता, पायल जसवानी, अरुणा जगत, कुंती साहू सहित योग साधक उपस्थित रहे।
Published on:
19 Sept 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
