Income Tax Raid: लोहा कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, उड़ीसा में पार्टनर के यहां दी दबिश...मचा हड़कंप
रायपुरPublished: Sep 21, 2023 01:03:31 pm
Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग टीम ने लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक राकेश अग्रवाल के स्वार्णभूमि स्थित घर समेत फेक्ट्री और कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की हैं।


लोहा कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
रायपुर। Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर से आयकर विभाग ने दबिश दी है। टीम ने लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक राकेश अग्रवाल के स्वार्णभूमि स्थित घर समेत फेक्ट्री और कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की हैं। विभाग की इस कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मचा गया है। फिलहाल कारोबारी के रायपुर, रायगढ़ और अन्य ठिकानों पर जांच चल रही है।