scriptIncome Tax Department raid many locations of iron trader Breaking News | Income Tax Raid: लोहा कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, उड़ीसा में पार्टनर के यहां दी दबिश...मचा हड़कंप | Patrika News

Income Tax Raid: लोहा कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, उड़ीसा में पार्टनर के यहां दी दबिश...मचा हड़कंप

locationरायपुरPublished: Sep 21, 2023 01:03:31 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग टीम ने लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक राकेश अग्रवाल के स्वार्णभूमि स्थित घर समेत फेक्ट्री और कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की हैं।

Income Tax Department raids many locations of iron trader
लोहा कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
रायपुर। Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर से आयकर विभाग ने दबिश दी है। टीम ने लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक राकेश अग्रवाल के स्वार्णभूमि स्थित घर समेत फेक्ट्री और कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की हैं। विभाग की इस कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मचा गया है। फिलहाल कारोबारी के रायपुर, रायगढ़ और अन्य ठिकानों पर जांच चल रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.