
IND vs NZ Raipur Ticket Price: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच देखना है तो ऐसे खरीदें टिकट, 400 रूपए है कीमत! जानें कैसे करा पाएंगे बुक
IND vs NZ in Raipur Ticket Price: नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) की मेजबानी में भारत-न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ Match in Raipur) का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को डे-नाइट खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी 19 जनवरी को राजधानी पहुंचेंगे और नवा रायपुर स्थित रिसार्ट में रुकेंगे। 20 जनवरी को दोनों टीमें अभ्यास करेंगे और 21 जनवरी को डे-नाइट मैच खेला जाएगा जो दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा।
IND vs NZ Raipur Ticket Price: 8000 कुर्सियां जनरल गैलरी में नई लगेंगी
स्टेडियम की जनरल गैलरी में टूटी कुर्सियों के बदलने का काम भी मंगलवार से शुरू हो जाएगा। 8000 कुर्सियां का टेंडर फाइनल हो गया है। 2000 रुपए प्रति कुर्सी के रेट 1.60 करेाड़ रुपए की कुर्सियां दिल्ली से आ रही हैं। सोमवार को कुर्सियाें की पहली खेप रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार से ठेकेदार कुर्सियां लगाना शुरू कर दिया जाएगा। प्रतिदिन 1000 कुर्सियां लगाई जाएंगी। 8000 कुर्सियाें का दिल्ली से रायपुर पहुंचने में भी 5 दिन लगेंगे।
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरे मुकाबले की टिकटों की कीमत (IND vs NZ Raipur Ticket Price) शनिवार को घोषित कर दी जाएंगी। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने ऑनलाइन टिकट बेचने के लिए पेटीएम के साथ अनुबंध किया है। कीमत तय होने के एक-दो दिन बाद टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। वहीं, ऑफ लाइन टिकट बेचने पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। जनरल गैलरी के टिकटों के रेट 400 रुपए से शुरू होने के आसार से हैं।
चार-पांच कैटेगरी में जनरल टिकटों की कीमत रहेगी। छात्रों को कुछ छूट देने पर सीएससीएस विचार कर रहा है। ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को वॉरिजनल टिकट देने के लिए शहर और स्टेडियम में काउंटर बनाए जाएंगे। यह काउंटर मैच के दो-तीन दिन पहले खुलेंगे। सीएससीएस के पदाधिकारी शनिवार को स्टेडियम का निरीक्षण करने जा रहे हैं। कमेटियों की जिम्मेदारी संभाल रहे पदाधिकारी भी साथ में हाेंगे।
सोमवार से शुरू होगा स्टेडियम में मेंटेनेंस का काम:
रायपुर में होने वाले डे-नाइट मैच के लिए स्टेडियम में मेंटेनेंस का काम सोमवार से शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी के अनुविभागीय अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने स्टेडियम के मेंटेनेंस कामों का अवलोकन कर लिया है। अंदर ज्यादा काम नहीं है, सोमवार से साफ-सफाई समेत नल, पाइपलाइन और बल्ब आदि बदलने का काम शुरू हो जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेटिंग करने के लिए गड्ढों की खुदाई शुरू हो गई है। सुरक्षा अधिकारियों से मैप मिलने के बाद बैरीकेटिंग लगना शुरू हो जाएगा। सभी काम 10-12 दिन में पूरे कर लिए जाएंगे।
Updated on:
07 Jan 2023 04:50 pm
Published on:
07 Jan 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
