29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Army Day 2023: हर एंगल से फायदेमंद है अग्निपथ स्कीम, अनुशासन के साथ काबिल इंसान बनेंगे युवा…

Indian Army Day 2023: छत्तीसगढ़ में 1000 के पीछे चार लाख युवा सेना के लिए आवेदन करते हैं। तीन स्तर फिजिकल, रिटर्न और मेडिकल का टेस्ट होता है। 100 से ज्यादा युवाओं को सेना के लिए तैयार कर चुके रूपेंद्र बता रहे हैं फायदे...

2 min read
Google source verification
Indian Army Day 2023

Indian Army Day 2023

Indian Army Day 2023: जून 2022 में अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) को लॉन्च किया गया था। इसके अंतर्गत तीनों सेनाओं में शॉर्ट-टर्म के लिए अग्निवीर भर्ती हो रहे हैं। इनका कार्यकाल चार साल तक रहेगा। उसके बाद, इनमें से 25% को सेना रेगुलर सर्विस में रिटेन कर लेगी। इसे लेकर विरोध भी हुआ। आज भी कई युवा इस स्कीम को लेकर असंमंजस में हैं। आज थलसेना दिवस है। हमने रिटायर्ड नेवी ऑफिसर रूपेंद्र साहू से जाना कि यह स्कीम युवाओं के लिए कितनी लाभदायक है। उनका कहना है कि यह योजना हर एंगल से फायदेमंद है। चार साल में युवा न सिर्फ अनुशासन होंगे बल्कि काबिल इंसान बनकर निकलेंगे।

Indian Army Day 2023: यही उम्र भटकाव की रहती है
17 से 21 की उम्र भटकाव की होती है। ऐसे मेें युवा अगर अग्निवीर (Agnipath scheme) में भर्ती हो जाता है तो देशभावना से जुड़ेगा। ट्रेनिंग शुरू होते ही लगभग 40 हजार मासिक पेमेंट मिलने लगेगा। इस लिहाज से चार साल में लगभग 19 लाख रुपए मिलेंगे। सेना में खुद का कोई खर्च नहीं होता। रिटायरमेंट के बाद लगभग 15 लाख रुपए मिलेंगे। कुल मिलाकर आप तकरीबन 30 लाख रुपए सेविंग कर सकेंगे। रिटायरमेंट के बाद आप चाहें आगे की पढ़ाई जारी रखें या कोई स्टार्टअप। यह रकम आपके बहुत काम आएगी।

Indian Army Day 2023: चार साल बाद ऐसे होगी रेटिंग
रेटिंग व्यवस्था में सबसे ज्यादा महत्व ऑपरेशनल एप्टीट्यूड को दिया गया है। हर साल चेन ऑफ कमांड के जरिए इसका आकलन किया जाएगा। इसका वेटेज 39% रहेगा। फिजिकल फिटनेस, फायरिंग एंड ड्रिल के क्वांटिफाइड टेस्ट दो साल में एक बार होंगे। इनका वेटेज 36% होगा। पहले और चौथे साल में अग्निवीरों को विभिन्न पेशेवर पहलुओं पर परखने के लिए एक स्वतंत्र स्क्रीनिंग बोर्ड होगा। इसका वेटेज 25% रहेगा। गैलेंट्री अवार्ड पाने वाले अग्निवीरों को एक्स्ट्रा मार्क्स मिलेंगे। अनुशासनहीनता पर निगेटिव मार्किंग भी होगी।

एक सैनिक 10 लाख में तैयार करती है सरकार
सेना में शामिल होने के बाद एक निश्चित समय के लिए बॉड भरना होता है। उस अवधि तक आप छोड़कर नहीं जा सकते। इसके पीछे की वजह यह है कि सरकार एक सैनिक को तैयार करने में लगभग 10 लाख रुपए खर्च करती है। ट्रेनिंग शुरू होते ही पेमेंट मिलने लगता है। रहने-खाने के अलावा ट्रेनिंग में उपयोग आने वाले इक्विप्मेंट लगते हैं।

बेलन से तालू, तकिए से घुटने की एक्सरसाइज
सेना भर्ती के लिए कई नियम है जिसमें से एक है पैर के तालू समतल नहीं होने चाहिए। इसके लिए बेलन में पैर रखकर घुमाना चाहिए। इससे तला बराबर न होकर मून शेप में आएगा। ऐसे ही घुटने आपस में नहीं जुड़ने चाहिए। अगर सोते वक्त घुटनों के बीच में तकिया रखें तो इस कमी से निजात मिल सकती है।

सेना में चोरी और रेप की माफी नहीं
सेना परिस्थितिजन्य कई गलतियों की माफी मिल सकती है लेकिन चोरी और रेप के लिए क्षमा याचना की जगह नहीं होती। आपके नाम से देश जुड़ा है। कुछ भी करते हैं तो आप नहीं देश का नाम खराब होता है।