25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indigo’s seat charge hike: हवाई यात्रियों को बड़ा झटका, इंडिगो ने बढ़ाया सीटों का किराया, फ्री मिलने वाली यह सुविधा भी हुई बंद…देखें

Indigo’s seat charge hike: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में अब यात्रियों को फ्री सीट नहीं मिलेगी। इसके लिए किराए के साथ ही सीट के लिए अलग से शुल्क देना पड़ेगा। इंडिगो एयरलाइंस विमानन कंपनी द्वारा शुल्क की घोषणा की गई है। सबसे ज्यादा फ्रंटलाइन की सीट के लिए 1400 रुपए अतिरिक्त देना पड़ेगा। जबकि अब तक इसके लिए 750 रुपए लिया जाता था।

2 min read
Google source verification
flight_news.jpg

Indigo’s seat charge hike: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में अब यात्रियों को फ्री सीट नहीं मिलेगी। इसके लिए किराए के साथ ही सीट के लिए अलग से शुल्क देना पड़ेगा। इंडिगो एयरलाइंस विमानन कंपनी द्वारा शुल्क की घोषणा की गई है। सबसे ज्यादा फ्रंटलाइन की सीट के लिए 1400 रुपए अतिरिक्त देना पड़ेगा। जबकि अब तक इसके लिए 750 रुपए लिया जाता था। व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि सीट की कीमतों की बढ़ोतरी केवल इंडिगो एयरलाइंस द्वारा की गई है। 7 फरवरी से यह व्यवस्था लागू भी हो चुकी है। जारी आदेश के तहत अब इंडिगो की फ्लाइट में कोई भी सीट फ्री नहीं मिलेगी।

पहली पक्ति के लिए 1400 रुपए, इसके बाद दूसरी और तीसरी लाइन में बैठने के लिए 280 रुपए देने पडे़ंगे। इसके पहले 200 रुपए लिया जाता था। वहीं 4-15 लाइन के लिए 175 के स्थान पर 245 रुपए के साथ ही 16-20 वी लाइन के लिए 280 रुपए और 21-28 वीं लाइन के लिए 280 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।। बता दें कि सबसे ज्यादा फ्रंट लाइन की सीट की मांग रहती है। इसे देखते हुए सबसे ज्यादा इसी सीट का शुल्क बढ़ाया गया है। यह राशि टिकट की बुकिंग कराते समय किराए के साथ देना पडे़गा।

यह भी पढ़े: CG Budget 2024: आज आएगा साय सरकार का पहला बजट, वित्त मंत्री चौधरी खोलेंगे पिटारा...जानें क्या रहेगा खास

फ्री सीट के लिए देना होगा 245 रुपए

फ्लाइट में पहले बीच की सीटों के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता था। लेकिन, अब 245 रुपए देना पडे़गा। बता दें कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में इंडिगो एयरलाइंस के साथ ही मात्र 1 विस्तारा और 1 अलांयस एयर की फ्लाइट चलती है।

इमरजेंसी सीट के लिए 1050 रुपए

IndiGo Airlines : फ्लाइट में इमरजेंसी सीट के लिए यात्रियों को अब 1050 रुपए देना पड़ेगा। पहले इसका शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया था।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: आज से मौसम में होगा बड़ा बदलाव, इन जिलों में जमकर होगी बारिश तो...Alert जारी