
Child Drowning In Septic Tank: रायपुर खमतराई इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के खुले सैप्टिक टैंक में ढाई साल का बालक डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तीन महीने बाद मकान मालिक महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक भनपुरी के गोवर्धन नगर निवासी डोमनलाल पटेल के पड़ोस में रूकमणी बाई तांडी और रेशमा बाई तांडी का मकान बन रहा है। डीपीसी लेबल की नींव और सैप्टिक टैंक बनाकर छोड दिया गया है। सैप्टिक टैंक में ढक्कन भी नहीं लगाया था। 9 नवंबर 2023 को डोमनलाल के ढाई साल का बेटा अक्षय पटेल घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह खुले सैप्टिक टैंक में गिर गया। उसमें भरे पानी में वह डूब गया। इससे बालक की मौत हो गई। मामले में खमतराई पुलिस ने मर्ग कायम किया था। इसके बाद पुलिस 10 फरवरी 2024 को मकान मालिक रूकमणी और रेशमा के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है।
Published on:
12 Feb 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
