31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Masters League 2025: 8 मार्च को भिड़ेंगी सचिन और लारा की टीमें, मैच में होगी चौके-छक्कों की बरसात, जानिए टिकटों की कीमत

International Masters League 2025: नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 8 मार्च शनिवार को विश्व के लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में भिड़ंत होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
International Masters League 2025: 8 मार्च को भिड़ेंगी सचिन और लारा की टीमें, मैच में होगी चौके-छक्कों की बरसात, जानिए टिकटों की कीमत

International Masters League 2025: नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 8 मार्च शनिवार को विश्व के लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में भिड़ंत होगी। यह मौका होगा इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के 12वें मैच का।

आईएमएल में अब आगे के सेमीफाइनल व फाइनल समेत 7 मैच रायपुर में होने जा रहे हैं। इसमें पहला मैच शनिवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों कई लीजेंड क्रिकेटर शामिल हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों को कांटे का मुकाबला देखने को मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

इंडिया के मैच के टिकट महंगे

रायपुर में होने वाले आईएमएल के मैचों के टिकट की बुकिंग बुक मॉय शो में शुरू हो गईं हैं। 8 मार्च को होने वाले इंडिया के मैच की टिकट की शुरुआत 500 रुपए से है। इसके लिए दो ब्लॉक विशेष रूप से निर्धारित हैं। वहीं, लोअर टिकट की कीमत 1000 रुपए है। गोल्ड टिकट की कीमत 6000, प्लेटिनियर के 8000 और कारपोरेट बॉक्स के टिकट के रेट 10000 रुपए है। वहीं, अन्य देशों के रायपुर में होने वाले लीग मैचों की टिकट के रेट की शुरुआत 100 रुपए से है।

यह भी पढ़े: IML 2025: क्रिकेट फैंस के लिए अगले सात दिन होंगे एक्शन से भरपूर, रायपुर में सचिन-युवराज को देख झूम उठे फैंस, देखें VIDEO

ये मैच रायपुर मेें होंगे

8 मार्च: इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स
10 मार्च: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
11 मार्च: वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 मार्च: इंग्लैंड बनाम ऑस्टे्रलिया
13 मार्च: पहला सेमीफाइनल
14 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल सेमीफाइनल
16 मार्च: फाइनल मुकाबला

Story Loader