15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए तेवर के साथ NIA में कमान संभालेंगे छत्तीसगढ़ के ये IPS अधिकारी

छत्तीसगढ़ इंटेलिजेंस डीआईजी अमरेश मिश्रा (IPS Amresh Mishra ) की चार वर्षों के लिए NIA में हुई पोस्टिंग.

2 min read
Google source verification
NIA New SP Amresh Mishra

NIA New SP Amresh Mishra

रायपुर. (IPS Amresh Mishra) आईपीएस अमरेश मिश्रा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है।सरकार (CG Government) ने आदेश जारी करते हुए छत्तीसगढ़ से एसपी अमरेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से भारमुक्त कर दिया गया है।अब अमरेश मिश्रा एनआईए ( National Investigation Agency ) में एसपी का पदभार संभालेंगे।

Fake Government Job Requirement: अगर आपने भी भरा है इस सरकारी नौकरी का फॉर्म तो जान लें यह भर्ती है फर्जी

बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh IPS) कैडर के 2005 बैच के आईपीएस पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) में पुलिस अधीक्षक (SP National Investigation Agency ) के पद पर नियुक्ति किया गया है।मिश्रा छत्तीसगढ़ से दूसरे अधिकारी है जो NIA में पोस्टिंग लेने वाले है, इससे पहले अमित गर्ग एनआईए (National Investigation Agency) में पोस्टेड हैं। अमरेश (SP NIA) की नियुक्ति चार वर्षों के लिए की गई है।

रात में जब माँ - बाप पहुंचे नाबालिग लड़की के कमरे में, देख कर खिसक गई पैरों तले जमीन

बंगाल की खाड़ी में बना तगड़ा सिस्टम, अगले तीन- चार दिनों के भीतर इन जगहों में होगी बारिश

छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा (IPS Amresh Mishra) का दूसरा सेंट्रल डेपुटेशन (2nd Central deputation) होगा। अमरेश मिश्रा रायपुर और दुर्ग के अलावा दंतेवाड़ा, कोरबा, के एसपी रह चुके हैं। वर्तमान में डीआईजी इंटेलिजेंस थे। पिछली सरकार (CG BJP Government) के दौरान सेंट्रल डेपुटेशन पर दो मंत्रियों ने पीएस बनाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था। लेकिन, सरकार ने उन्हें एनओसी नहीं दी थी।

हत्यारे पति को जज ने देखत ही सुनाया उम्र कैद की सजा, घटना पढ़ रह जाएंगे हैरान

आईपीएस (IPS) अमरेश मिश्रा (Durg SP Mishra ) की दुर्ग एसपी रहते पिछले साल उन्हें केंद्रीय मंत्रियों ने निज सचिव नियुक्त किया था। यहां तक कि एक केंद्रीय मंत्री ने बाकायदा पत्र भी जारी कर दिया था, लेकिन तब राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव करने से इनकार कर दिया था।

Click & Read More Chhattisgarh News.