
छत्तीसगढ़ में 45 सौ पदों में चल रही है फर्जी भर्ती, अगर आपने किया है आवेदन, तो हो जाए सतर्क
रायपुर। देश में बढ़ते बेरोजगारी का फायदा ठग और चालाक उठा रहे है।ये ठग नकली वेबसाइट के माध्यम से फर्जी भर्ती निकाल कर लोगो को इसका लिंक भेज रहे हैं और उनसे पैसा लूटने की कोशिश कर रहे है।छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा केस सामने आया है जिसमे जेल प्रहरी के रूप में कैरियर बनाने वालों के लिए सुनहरा मौका..,जेल विभाग में बंपर भर्ती..., 10वीं-12वीं पास के लिए जेल प्रहरी के 45 सौ पदों में भर्ती...,जैसे आकर्षक टैग लाइन के जरिए इंटरनेट पर लोगो को भ्रमित कर रहे हैं।
अगर आप भी ऐसे लिंक देखते हैं तो क्लीक करने से पहले अलर्ट हो जाएं। इसमें आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से कई युवाओं के वाट्सएप और फेसबुक में इस तरह के लिंक वॉयरल हो रहे हैं। जो पूरी तरह से फर्जी हैं।जेल विभाग ऐसी किसी तरह की भर्ती नहीं कर रहा है। कुछ दिन पहले जेल प्रहरी की भर्ती के आवेदन के संबंध में जानकारी लेने के लिए कई युवा जेल मुख्यालय पहुंचे और अधिकारियों से संपर्क किया। इससे जेल अधिकारी भी हैरान हो गए। मामले की जांच कराई गई। इसके बाद लिंक में दिए दो वेबसाइटों के संचालकों के खिलाफ जेल प्रबंधन ने थाने में शिकायत की है।
4500 पदों में भर्ती का दावा
विद्यार्थियों को भेजे गए लिंक के माध्यम से दावा किया गया है कि 10वीं और 12वीं पास होने वालों को जेल प्रहरी के रूप में भर्ती किया जा रहा है। जेल विभाग ने 4500 पदों में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। विज्ञापन जारी करने की तिथि 21 मई 2019 बताया गया है और आवेदन की अंतिम तिथि का जिक्र नहीं है। साथ ही अधिकारी जानकारी के लिए जेल विभाग में संपर्क करने के लिए कहा। इसके बाद कई युवाओं ने जेल विभाग और सेंट्रल जेल रायपुर में संपर्क किया। इसके बाद खुलासा हुआ कि पूरा विज्ञापन ही फर्जी है।
वेबसाइट संचालकों की तलाश
42 सौ पदों में भर्ती का फर्जी विज्ञापन जारी होने के बाद जेल विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है साथ ही साइबर सेल में भी शिकायत करते हुए दो वेबसाइटों के संचालकों की तलाश शुरू कर दी है, जिन्होंने यह विज्ञापन जारी किया है।
होते हैं ठगी का शिकार
इस तरह की भ्रामक सूचना के चलते बेरोजगा युवा ठगों के झांसे में फंसते हैं। वेबसाइट में अपनी गोपनीय जानकारी व अन्य चीजें शेयर करते हैं, जिससे ठगी की आशंका बढ़ जाती है। संबंधित शासकीय विभाग से किसी प्रकार की सूचना जारी हुए बिना आवेदन नहीं करना चाहिए। ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले भी इस तरह के कई इंटरनेट लिंक जारी करते हैं, जिसमें क्लीक करते ही बैंक खाता खाली हो जाता है।
वर्सन
जेल प्रहरी के 45 सौ पदों में भर्ती का विज्ञापन फर्जी है। विभाग की ओर से कोई सूचना, विज्ञापन या अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इसकी शिकायत थाने में भी की गई है। यह पूरी तरह फर्जी है। युवाओं को इसके झांसे में नहीं आना चाहिए। पूरे मामले की शिकायत कर जांच कराई जा रही है।
-खोमेश मंडावी, जेलर, सेंट्रल जेल रायपुर
जेल प्रबंधन की ओर से 45 सौ पदों में भर्ती का फर्जी विज्ञापन और लिंक जारी करने की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है।
-अभिषेक माहेश्वरी, डीएसपी, साइबर क्राइम, रायपुर
Read More News Chhattisgarh News.
Updated on:
05 Aug 2019 08:27 pm
Published on:
05 Aug 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
