Johar Tricolor Program in Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में मंगलवार को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर एवं साथियों ने देशभक्ति गीतों की सुरमयी प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम‘ और ‘जान है हमारी है तिरंगा‘ गीत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित उपस्थित लोगों ने देशभक्ति भाव से ओतप्रोेत होकर सुर से सुर मिलाया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Johar Tricolor Program) ने ‘जोहार तिरंगा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देश में तिरंगा सप्ताह मना रहे हैं, जो 9 अगस्त से शुरू हो चुका है और देश के स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त तक चलेगा।