29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर जूनियर डॉक्टर जाएंगे हड़ताल पर, काली पट्टी बांधकर किया विरोध…. जानें क्या है इनकी मांगें

Junior doctors strike : जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर बेमुद्दत हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है। ये बीते 5 सालों से स्टायपेंड बढ़ाने और पीजी डॉक्टरों के 2 साल के बॉन्ड को 1 साल करने की मांग कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Junior doctors on strike from August 1

जूनियर डॉक्टर 1 अगस्त से हड़ताल पर

Chhattisgarh News: रायपुर। जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर बेमुद्दत हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है। ये बीते 5 सालों से स्टायपेंड बढ़ाने और पीजी डॉक्टरों के 2 साल के बॉन्ड को 1 साल (CG News) करने की मांग कर रहे हैं। जनवरी में इसी मांग पर बड़ी भी हड़ताल हुई थी। इस वजह से प्रदेशभर की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी।

यह भी पढ़े: चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक समेत अन्य 603 अधिकारीयों का तबादला....देखें लिस्ट

जूडा ने अब 1 अगस्त से बेमुद्दत हड़ताल पर जाने की बात कही है। इसके लिए अभी से काली पट्टी लगाकर काम करते हुए सरकार की वादाखिलाफी का (Raipur News) विरोध शुरू कर दिया है। जूडा के अध्यक्ष डॉ. मनु प्रताप सिंह, जनरल सेक्रेटरी डॉ. योगेश्वर स्वर्णकार ने बताया कि सीएम, डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, सचिव, संचालक और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर हड़ताल पर जाने की सूचना दे दी है।

junior doctors will go on strike : उन्होंने कहा, 5 साल पहले जब चुनाव थे तो कांग्रेस ने मांगें पूरी करने का वादा किया। बात नहीं बनी तो इस साल जनवरी में हड़ताल की। तब भी आश्वासन मिला। मांगें (CG Hindi News) पूरी नहीं हुई। हम मजबूर होकर हड़ताल पर जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: अधिकारी का फिर तबादला, मकान मालिक-किराएदार विवाद के 800 केस नहीं निपटे