25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूंजे कबीर के दोहे, चौका-आरती कर सद्गुरु को नमन किया

Kabir Utasav 2023: संत कबीर कुटी में भजनों की गूंज के बीच चौक-आरती की गई। इसके साथ ही कबीर प्राकट्य उत्सव शहर में धूमधाम से मनाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Kabir's couplets echoed, bowed down to Sadhguru

चौका-आरती कर सद्गुरु को नमन किया

Chhattisgarh News: रायपुर। संत कबीर कुटी में भजनों की गूंज के बीच चौक-आरती की गई। इसके साथ ही कबीर प्राकट्य उत्सव शहर में धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में अनुयायी शोभायात्रा में शामिल हुए। संत कबीर के दोहे गाते हुए पंथ के अनुयायियों ने कबीर कुटी बढ़ईपारा से बाजेगाजे के साथ निकले। यह शोभायात्रा रविवार को दोपहर तीन बजे तत्यापारा, पुरानी बस्ती, बुढ़ापारा, नगर निगम भवन से होते हुए सिविल लाइंस स्थित कबीर चौक पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़े: चिटफंड कंपनी: 3 हजार से ज्यादा लोगों को ठगा, 88 हजार वर्गफीट जमीन होगी कुर्क

कबीर कुटी से निकली शोभायात्रा

सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव समिति नवयुवक मंडल,आमिन माता महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी में सद्गुरु कबीर साहेब का 625 वां प्राकट्य दिवस (Kabir Utasav 2023) महोत्सव धूमधाम से मनाया। विभिन्न मोहल्लों के कबीर कुटियों में गुरु महिमा पाठ, आरती पूजा की गई।

कबीर चौक रामनगर से रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवकुमार साहू, जोन अध्यक्ष पार्षद मनीराम साहू, भोलाराम साहू पार्षद, वारेन साहू पार्षद प्रतिनिधि, पूर्व पार्षद तरुण श्रीवास, बिरगांव पार्षद केहरुराम साहू ने सत्यनाम का ध्वज (Kabir Utasav 2023) दिखाकर रवाना किया। इसके बाद बढ़ईपारा कबीर कुटी से निकली शोभायात्रा का स्वागत कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने किया।

यह भी पढ़े: क्रिप्टो कैरेंसी में डूबा लोगों का 4 करोड़, अधिकांश शिक्षक हुए ऐसे शिकार