18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवाचौथ व्रत पूजा आज : सुहागिनें चांद देखकर खोलेंगी व्रत

Karwa Chauth 2023: कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि बुधवार को है, जो महिलाओं और युवतियों के लिए विशेष है।

1 minute read
Google source verification
Karwa Chauth 2023: Karva Chauth fast puja today

करवाचौथ व्रत पूजा आज

रायपुर। Karwa Chauth 2023: कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि बुधवार को है, जो महिलाओं और युवतियों के लिए विशेष है। इस तिथि पर निर्जला व्रत रखकर शाम के समय पूजन करने की परंपरा है। सास को तोहफा देकर वे पहले आशीर्वाद लेंगी। रूप निखारने के लिए मंगलवार को ब्यूटी पार्लरों में अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही है। वहीं नए कपड़े, सुहाग की सामग्री की खरीदारी करने में महिलाएं लगी रहीं।

पंडित मनोज शुक्ला के अनुसार चौथ का चांद रात 8 बजकर 17 बजे उदित होगा। इससे पहले करवा चौथ का पूजन करने का श्रेष्ठ मुहूर्त है। यह व्रत पूजा चांद प्रधान है। खासतौर पर पंजाब राज्य की महिलाएं विशेष रूप से करती हैं। परंतु अब धीरे-धीरे सभी समाजों की महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के लिए सुहागन और अच्छे पति की कामना के लिए युवतियां यह व्रत पूजा करती हैं। जैसा कि हरतालिका व्रत पूजन का महत्व है।

यह भी पढ़े: मिशन 2023 : पहले चरण के लिए मतदान 7 नवम्बर को, अंतिम 5 दिनों में भाजपा-कांग्रेस झोंकेंगे ताकत

250 महिलाएं एक साथ करेंगी पूजा

पंजाबी सनातन सभा रायपुर की महिला मंडल एवं यूथ महिला विंग पंजाब केसरी भवन जोरा में एक साथ करवा चौथ व्रत पूजा का उत्सव मनाएंगी। लगभग 250 महिलाओं के एक साथ बैठकर पूजा करने की तैयारी पूरी की है। महिला मंडल अध्यक्ष अनिता किंगर एवं युथ महिला विंग अध्यक्ष मीनू चंगा ने बताया कि पूजा के बाद क्वीन ऑफ करवा चौथ, दिवा आफ इरा (50 वां करवा चौथ), पंचवालिटी क्वीन आदि केटेगरी में गोल्ड कॉइन, सिल्वर क्वाईन से उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। आकर्षक सेल्फी जोन भी बनाया है। सभा के अध्यक्ष सुनील डोगर ने महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं उत्साह वर्धन किया।

यह भी पढ़े: CG Election 2023 : मल्लिकार्जुन खड़गे आज आएंगे छत्तीसगढ़, इन जिलों में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित