20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में लगातार बारिश से खारून नदी लबालब, महादेव घाट पर बढ़ा जलस्तर… Photo

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगातार बारिश से खारून नदी लबालब हो गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 13.2 मिमी पानी गिरा है। अब तक 343.6 मिमी बारिश हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
रायपुर में लगातार बारिश से खारून नदी लबालब, महादेव घाट पर बढ़ा जलस्तर... Photo

छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगातार बारिश से खारून नदी लबालब हो गई है।

रायपुर में लगातार बारिश से खारून नदी लबालब, महादेव घाट पर बढ़ा जलस्तर... Photo

महादेव घाट पर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बुधवार को घाट पर बड़ी संख्या में लोग देखे गए। राज्य की अन्य नदियों का भी जलस्तर बढ़ रहा है।

रायपुर में लगातार बारिश से खारून नदी लबालब, महादेव घाट पर बढ़ा जलस्तर... Photo

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 13.2 मिमी पानी गिरा है। अब तक 343.6 मिमी बारिश हो चुकी है।

रायपुर में लगातार बारिश से खारून नदी लबालब, महादेव घाट पर बढ़ा जलस्तर... Photo

यह सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा है। 8 जुलाई तक 330.4 मिमी पानी गिरा था।

रायपुर में लगातार बारिश से खारून नदी लबालब, महादेव घाट पर बढ़ा जलस्तर... Photo

बारिश से कई गांवों और शहरी इलाके के कई कालोनियों में पानी घुसने का खतरा पैदा हो गया है।

रायपुर में लगातार बारिश से खारून नदी लबालब, महादेव घाट पर बढ़ा जलस्तर... Photo

मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर 10 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।