23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Donor Crises: छत्तीसगढ़ियों को किडनी और लिवर के रोग ज्यादा, इसलिए ऑर्गन ट्रांसप्लांट में मुश्किलें

Raipur News: रायपुर प्रदेश की 104 जिंदगियों को कैडेवर ट्रांसप्लांट करने वाले डोनर का इंतजार है। जानकारी जुटाने पर चौंकाने वाली बात सामने आई

2 min read
Google source verification
Donor Crises: छत्तीसगढ़ियों को किडनी और लिवर के रोग ज्यादा, इसलिए ऑर्गन ट्रांसप्लांट में मुश्किलें

Donor Crises: छत्तीसगढ़ियों को किडनी और लिवर के रोग ज्यादा, इसलिए ऑर्गन ट्रांसप्लांट में मुश्किलें

रायपुर. प्रदेश की 104 जिंदगियों को कैडेवर ट्रांसप्लांट करने वाले डोनर का इंतजार है। जानकारी जुटाने पर चौंकाने वाली बात सामने आई कि ये सभी लोग किडनी और लिवर के मरीज हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा लोगों को किडनी की दरकार है।

यह भी पढ़ें: ड्रग्स की होम डिलीवरी, मेक्सिको से आया पार्सल, कई शहरों से गुजरा, पुलिस-एनसीबी को भनक तक नहीं लगी

Raipur news बता दें कि अगस्त महीने में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (सोटो) के अस्तित्व में आने के साथ छत्तीसगढ़ में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की मंजूरी मिल गई है। यानी अब किसी का दिल, फेफड़ा, किडनी, लिवर समेत शरीर का कोई भी अंग खराब हो, ट्रांसप्लांट से उसकी जिंदगी बचाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: आखिर कैसे स्कूल चलें हम... 172 स्कूल जर्जर, बच्चों के बैठने लायक भी नहीं


सोटो के पास फिलहाल 104 लोगों का रजिस्ट्रेशन है।


Raipur News: दिक्कत ये है कि इन सभी को किडनी या लिवर की जरूरत है। यानी सोटो को इतने ही ज्यादा डोनर भी चाहिए। एक डोनर 2 किडनियां और 1 लिवर दान कर सकता है। फिलहाल प्रदेश में 81 मरीजों को किडनी, जबकि 24 मरीजों को लिवर की जरूरत है। इस लिहाज से कम से कम 41 डोनर चाहिए। लेकिन, बीते 9 महीने में केवल 3 डोनर ही सामने आए हैं। इनकी मदद से 9 जिंदगियां बचाई गईं।

दो अस्पतालों में ही 96 ब्रेनडेड मरीज आ चुके

Raipur News:स्टेट टिश्यू एंड ऑर्गन ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन के पास 104 लोगों ने ऑर्गन के लिए पंजीयन करवाया है। इधर, रायपुर के ही 2 अस्पतालों में डीकेएस मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल और आंबेडकर अस्पताल में ही इन 9 महीनों के दरम्यान 96 से ज्यादा ब्रेनडेड मरीज आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:विदेश जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, रायपुर में जल्द खुलेगा स्थायी वीजा केंद्र


जांच का मजबूत सिस्टम होता और मरीज के परिजनों की अनुमति मिल पाती तो सोटो में रजिस्ट्रेशन करवाकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे 104 लोगों का ऑर्गन ट्रांसप्लांट करवाया जा सकता था।

टॉपिक एक्सपर्ट:

लिवर खराब होने का बड़ा कारण एल्कोहल

Raipur News:लीवर खराब होने के 3 बड़े कारण हैं। इसमें पहले नंबर पर एल्कोहल है। दूसरा कारण फैटी लीवर है। अधिक फास्ट फूड खाना, एक्सरसाइज बिलकुल नहीं करना से ये समस्या आती है। तीसरा कारण हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी है।

लीवर खराब होने से बचाना है तो दिनचर्या सुधारें। समय पर खाना, सही खाना बहुत जरूरी है। योगाभ्यास को नियमित दिनचर्या में शामिल करके भी हम बच सकते हैं।

डॉ. संदीप पांडेय, गैस्ट्रोलॉजिस्ट

किडनी अनियमित दिनचर्या से खराब हो रहीं

Raipur News: ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए हमारे पास 19 से 65 वर्ष के लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ज्यादातर 30 से 50 वर्ष के बीच के हैं। किडनियां खराब होने का जो सबसे कारण उभरकर सामने आया है वो अनियमित दिनचर्या है।

इसकी वजह से लोग बीपी, शुगर के शिकार हो रहे हैं। बीमारी बढ़ने पर किडनी फेल हो रही है। कम उम्र के लोगों की किडनी जन्मजात या अन्य बीमारियों के चलते खराब हो रही है।

डॉ. विनीत जैन, डायरेक्टर, सोटो