25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kishore Sahu National Award: पुरस्कार की घोषणा के बाद सतीश जैन ने कहा- अब लीक से हटकर भी फिल्में बनाऊंगा

Kishore Sahu National Award: किशोर साहू राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा के बाद सतीश जैन की पत्रिका से एक्सक्लूसिव बातचीत की। कहा कि मैं कमर्शियल फिल्में ही करता रहा हूं, अब लीक से हटकर भी फिल्में बनाऊंगा..

2 min read
Google source verification
Satish jain Kishore Sahu National Award

Kishore Sahu National Award: ताबीर हुसैन. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक सतीश जैन को किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान से नवाजा जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज इसकी घोषणा कर दी। छॉलीवुड सिनेमा जगत से अभिनेता प्रकाश अवस्थी को बेहतर अभियन, रचनात्कम, लेखक, निर्देशन के लिए अवॉर्ड दिया जाएगा। पुरस्कारों की घोषणा के बाद सतीश जैन ने अपनी खुशी पत्रिका के साथ शेयर की। कहा कि यह अवॉर्ड मैं अपने गुरु कीर्ती कुमार (गोविंदा के बड़े भाई) को समर्पित करना चाहता हूं, जिसने मैंने निर्देशक सीखा। साथ ही उन्होंने उन सभी कलाकारों का भी आभार जताया, जिनके साथ काम किया।

Kishore Sahu National Award: अगर कलाकार 100 प्रतिशत नहीं देते तो मैं..

निर्माता-निर्देशक सतीश जैन ने कहा कि मोर छइयां भुइंया समेत कई फिल्में की है, ​जो हिट साबित हुई हैं, जिनमें सभी कलाकारों ने अपना 100 प्रतिशत दिया है। उनके कामों का ही परिणाम है कि आज मुझे यह सम्मान मिलने जा रहा है। मेरे परिवार वालों का भी पूरा सहयोग रहा है। मेरी पत्नी, माता-पिता ने जो मुझे समझा। उनके त्याग और समर्पण का ही नतीजा हैं, जो आज मैं इस सम्मान के काबिल बना हूं।

यह भी पढ़ें: CG Film: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री अब बड़ी हो रही.. अभिनेता अनुज शर्मा ने कहा- जल्द होगी कई अहम घोषणाएं

ऐसी फिल्में जो हर आदमी को कनेक्ट करें

अभी तक मैंने कमर्शियल फिल्में ज्यादा की है। इसके अलावा मैं ऐसी भी फिल्में करना चाहता हूं जो क्रिटिक्स को भी पसंद आए। इस सम्मान के बाद अब मैं दोगुने जोश के साथ मेहनत करूंगा। कुछ ऐसी फिल्में करना चाहता हूं जो लोग हमेशा याद रखें।

नहीं किया आवेदन

सतीश जैन ने बताया कि राज्य अलंकरण पुरस्कार के लिए मैंने आवेदन नहीं किया था, बल्कि अभिनेता मनमोहन सिंह ठाकुर ने इसका प्रस्ताव दिया था, जिस पर मेरी सहमति थी। पद्मश्री अवॉर्ड को लेकर सतीश जैन ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि मैं पद्मश्री का हकदार हूं तो मुझे जरूर मिलेगा। वैसे बहुत लोग हैं उन्हें भी मिलना चाहिए। बता दें कि राज्योत्सव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 41 चयनित हस्तियों को राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।