
14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा, जानिए छत्तीसगढ़ के किसानों को कितना होगा फायदा
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फसल की उत्पादन लागत से डेढ़ गुना अधिक दाम का वादा पूरा करने के साथ खरीफ की फसलों के नए समर्थन मूल्यों को मंजूरी दी। धान, ज्वार, बाजरा, अरहर समेत खरीफ की सभी फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें खुशी है कि सरकार ने किसानों को लागत के डेढ़ गुना एमएसपी देने का वायदा किया था उसे पूरा कर लिया। विदित हो कि छत्तीसगढ़ में किसानों को 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाता है। इस तरह अब उन्हें 2050 रुपए प्रति क्विंटल का मूल्य मिलेगा।
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कृषि लागत व मूल्य आयोग ने मानसून सीजन की प्रमुख फसल धान की लागत 1166 रुपए प्रति क्विंटल तय की थी और सरकार ने 50 फीसदी लाभ जोड़कर धान का एमएसपी 1750 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है, जोकि पिछले साल से 200 रुपए अधिक है। गृहमंत्री ने कहा कि एमएसपी ए-2 और एफएल के योग के आधार पर होगा, जोकि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश की लागत संकल्पना पर आधारित है।
सरकार पर आएगा 15000 करोड़ का बोझ
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों को यह फायदा देने के लिए सरकार पर 15000 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ आएगा। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला है। आजाद भारत के बाद किसी सरकार ने एमएसपी में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की है।
प्रति क्विंटल इतनी बढ़ी कीमतें
फसल नया मूल्य (वृद्धि)
धान सामान्य 1,750 (+200)
धान ग्रेड ए 1,770 (+180)
ज्वार हाइब्रिड 2,430 (+730)
ज्वार मालदंडी 2,450 (+725)
बाजरा 1,950 (+525)
रागी 2,897 (+997)
मक्का 1,700 (+275)
अरहर 5,675 (+225)
मूंग 6,975 (+1400)
उड़द 5,600 (+200)
मूंगफली 4,890 (+440)
सूरजमुखी 5,388 (+1288)
सोयाबीन 3,399 (+349)
तिल 6,249 (+949)
काला तिल 5,877 (+1827)
कपास ( मध्यम ) 5,150 (+1130)
कपास ( लंबा ) 5,450 (+1130)
Updated on:
05 Jul 2018 12:47 pm
Published on:
05 Jul 2018 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
