7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों में डर का माहौल, पेरेंट्स भी सहमे

Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों में डर का माहौल बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kyrgyzstan Violence

Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान की राजधानी में मिस्र और पाकिस्तान समेत दूसरे एशियाई देशों के छात्रों पर हुए हमले के बाद छत्तीसगढ़ से गए छात्रों में भी भय का माहौल है। उनका कहना है कि हालांकि किसी भारतीय छात्र पर हमला नहीं हुआ है। यह हमला मिस्र और पाकिस्तानी छात्रों पर हुआ है। उसके बाद भी वह कॉलेज जाने से डर रहे हैं। अब हॉस्टल में रहकर एमबीबीएस की ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में भड़की हिंसा, भारतीय छात्रों पर हमला, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने बच्चों से फोन पर की बात

किर्गिस्तान में फंसे विद्यार्थियों के पेरेंट्स सहमे

बिलासपुर जिले से गए सिद्धार्थ साहू, तन्मय ठाकुर, दुर्ग के राजेश दुबे, राजनांदगांव के नवनीत मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तानी छात्रों से मारपीट के बाद माहौल खराब हो गया है। ऐसी घटना से उनके पैरेंट्स भी काफी चिंतित हैं और दिन में कई बार फोन कर वहां के हालातो की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही माहौल सामान्य होने तक कॉलेज न जाने की समझाइए भी दे रहे हैं।

पेरेंट्स का कहना है कि एमबीबीएस की पढ़ाई कॉलेज जाने के बजाय वर्चुअल कर लें। छात्रों का कहना है कि यहां हमेशा माहौल अच्छा रहता है, लेकिन पता नहीं क्यों पाकिस्तानी छात्रों से मारपीट हो गई। इससे वे भी काफी डरे हुए हैं और हॉसटल से बाहर निकलने से बच रहे हैं ताकि हमले की आशंका न रहे।

पाकिस्तानी छात्रों के साथ कोई भारतीय नहीं रहता

छात्रों ने बताया कि पाकिस्तानी छात्रों के साथ कोई भी भारतीय छात्र नहीं रहता। छत्तीसगढ़ से गए छात्र भी जहां तक संभव हो सके प्रदेश के विभिन्न जिले या पडोसी राज्य मध्यप्रदेश के छात्रों के साथ रहते हैं। हालांकि इसकी कोई खास वजह नहीं है। रहते रहते दोस्ती हो जाती है इसलिए कोई दिक्कत भी नहीं है।