2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मजदूर की बेटी का वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में चयन, 5 बार रह चुकी है चैम्पियन

CG News:मजदूर की बेटी टिकेश्वरी टर्की के अंटालिया शहर में 23 से 31 मई 2025 तक आयोजित होने जा रही वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: मजदूर की बेटी का वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में चयन, 5 बार रह चुकी है चैम्पियन

CG News: होनहार खिलाड़ी टिकेश्वरी साहू ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे बुलंद हों तो हालात कभी आड़े नहीं आते। गरीबी और संघर्षों के बीच पली-बढ़ी टिकेश्वरी अब टर्की के अंटालिया शहर में 23 से 31 मई 2025 तक आयोजित होने जा रही वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यह भी पढ़ें: बेटी के साथ किया था रेप… गुस्साए दामाद ने की ससुर की हत्या, मृतक की पत्नी भी थी शामिल

टिकेश्वरी को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल में चुना गया है, और खास बात यह है कि वह छत्तीसगढ़ से चयनित एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस चैंपियनशिप में केवल सीनियर वर्ग के अनुभवी खिलाड़ियों को ही जगह मिली है, जिसमें भारत की ओर से कुल 12 सदस्यीय टीम भाग लेगी।

सहयोग की अपील

वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए लगभग 2.75 लाख रुपए से अधिक का खर्च अनुमानित है। ऐसे में राज्य म्यू थाई संघ ने खेल प्रेमियों और समाजसेवियों से अपील की है कि वे इस होनहार बेटी की आर्थिक सहायता कर उसका हौसला बढ़ाएं।

5 बार राष्ट्रीय चैम्पियन

पिता का साया बचपन में ही उठ गया। मां मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती हैं। ऐसे मुश्किल हालातों में भी टिकेश्वरी ने हार नहीं मानी। कोच अनीस मेमन ने उन्हें मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी। टिकेश्वरी पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं और अब तक भारत के लिए चार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। टिकेश्वरी की कहानी केवल एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन लाखों बेटियों की उम्मीद है जो सीमित संसाधनों के बावजूद सपनों को जीना चाहती हैं। उनका चयन छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व की बात है।