
अनिता ने रायपुर में शूट के गेटअप की यह तस्वीर इंस्टाग्राम में पोस्ट की है।
ताबीर हुसैन @ रायपुर. जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने छत्तीसगढ़ क्लब में जमकर डांस किया। इस दौरान शहरवासियों ने भी अनिता संग ठुमके लगाए। दरअसल अनिता एक वेबसीरीज की शूटिंग के लिए रायपुर आई हुई हैं। सोमवार को हुई शूटिंग में अनिता ब्लैक चमकीले लिबास में नजर आईं। उन्होंने अट्रैक्टिव ईयररिंग पहनी हुई थी जो डांस के दौरान गिर रही थी। इससे शूटिंग बाधित भी हुई। सीन में वे विधायकों संग डांस करते नजर आ रही हैं। यह एक पार्टी सीन है। शहर के कुछ कलाकार विधायक की भूमिका में हैं। पार्टी सीन में धुआं बिखेरने के लिए लोभान जलाया गया। विधायकों का किरदार निभाने आने शहर के लोगों में से एक को धुएं से एलर्जी थी। उन्होंने मुंह में गमछा रखकर शूटिंग की।
टैटू की दीवानी
अनिता टैटू की दीवानी हैं। उन्होंने अपने बाएं हाथ की कलाई के पास आर लिखवाया है और बाएं पैर के पंजे के पास तितली बनवाया है। शूटिंग के गेटअप में अनिता ने इंस्टाग्राम पर अजीब दांस्ता है ये गाने के साथ फोटो पोस्ट किया है। उसमें लिखा है- बैक टू एट्टीस किंडा डे। पांच घंटे में ही इसे करीब 36 हजार लोगों ने लाइक भी कर दिया। बताते चलें कि अनिता ने टीवी शो नागिन के जरिए घर-घर पहचान बनाई है। कभी सौतन कभी सहेली से टीवी इंडस्ट्री में आने वाली अनिता ने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है।
हाइट की वजह से पहननी पड़ी जूती
शूटिंग के दौरान जूती के एक हिस्से में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई। मेकअप आर्टिस्ट ने उसे सुधारने की कोशिश की लेकिन सुधार नहीं पाया। ऐसे में अनिता ने सिंपल चप्पल पहनकर डांस के लिए बढ़ी। कहने लगी कि पंजा तो दिखेगा नहीं ऐसे ही कर सकते हैं क्या। उन्हें बताया गया कि हाइट कम हो जाएगी इसलिए जूती ही पहननी होगी। फिर उसी जूती को पहन डांस वाला टेक दिया।
Published on:
21 Nov 2022 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
