
Festival 2023: सड़कों से लेकर वार्डो की हर दूसरी लाइट गुल, त्योहार के समय भी नहीं सुधरी
रायपुर। CG News: सबसे बड़े त्योहार के समय में भी मुख्य सड़कों से लेकर वार्डों की लाइटें न तो सुधारी जा रही हैं और न ही खराब लाइटें बदली जा रही हैं। रिंग रोड की सर्विस रोड हो अंडरब्रिज और ओवरब्रिज हर दूसरी-तीसरी लाइनें रात में बंद होने से अंधेरा रहता है। आउटर के क्षेत्रों में तो और बुरा हाल है। दिवाली के बाद छठ पूजा शहर के महादेवघाट से लेकर 50 से अधिक तालाबों के घाटों पर करने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे। ऐसे स्थानों में भी सफाई अभियान निगम का अभी नहीं चला है।
निगम के पार्षदों से लेकर नेता, अधिकारी और कर्मचारी सब चुनाव में जुटे हैं। इसी बीच दिवाली का त्योहार 10 नवंबर को धनतेरस से लेकर भाईदूज 15 नवंबर तक मनेगा। 17 नवंबर को शहर की चारों सीटों समेत दूसरे चरण का मतदान होगा और इसी दिन नहाय-खाय के साथ छठ पूजा महापर्व की शुरुआत होगी। पूजा उत्सव तीन दिनों तक चलेगा। परंतु साफ-सफाई और लाइटों को दुरुस्त करने जैसा काम निगम के जिम्मेदारों ने पीछे छोड़ दिया है। कहीं कोई सफाई अभियान चलाया जा रहा है और न ही कोई मॉनिटरिंग। जबकि पहले ऐसे त्योहारों पर सप्ताहभर पहले से सफाई अभियान लाइटों को सुधारने का काम कराया जाता था, ताकि शहर की जनता को सुविधा मिल सके। लेकिन किसी का कोई ध्यान नहीं है।
आमानाका ओवरब्रिज के बीच की लाइटें ही खराब
शहर के सड्डू-मोवा, दलदल सिवनी, टिकरापारा, पचपेड़ीनाका क्षेत्रों सहित जीई रोड से लेकर आमानाका ओवरब्रिज के बीच की ही लाइटें लुपलुपा कर बुझ जाती हैं। वाडोZं के सड़कों के किनारे खंभों में लगी स्ट्रीट लाइटें कभी जलती है तो कभी बंद रहती हैं। जिसे सुधारने के लिए निगम के जोनों का अमला नहीं निकला। दो-चार दिन पहले कहीं-कहीं मेन रोड पर लाइटें बदलने वाली गाड़ी जरूर दिखी, लेकिन वार्डों में लाइटों से लेकर सफाई व्यवस्था चौपट है।
बाजारों की लाइटें ठीक कराई गई हैं। सभी जोन पर स्ट्रीट लाइटों से लेकर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को लेकर निर्देशित किया गया है। चुनावी ड्यूटी के साथ ही अमला लगा हुआ है।
विनोद पांडेय, अपर आयुक्त, नगर निगम
Published on:
10 Nov 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
