CG Election 2023: 80 प्लस और दिव्यांग वोटर 32,246, इनमें 947 ने दी घर बैठे वोटिंग की सहमति, बाकी बूथ पर जाकर डालेंगे वोट
रायपुरPublished: Nov 10, 2023 10:24:20 am
CG News: निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार दिव्यांग और 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की सुविधा दी है।


CG Election 2023: 80 प्लस और दिव्यांग वोटर 32,246, इनमें 947 ने दी घर बैठे वोटिंग की सहमति, बाकी बूथ पर जाकर डालेंगे वोट
रायपुर। CG News: निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार दिव्यांग और 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की सुविधा दी है। जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 80 प्लस और दिव्यांग वोटर 32246 है, इनमें से 803 वृद्ध और 134 दिव्यांग ने ही घर बैठे वोट देने के लिए सहमति दी है। बाकी ने बूथ पर जाकर मतदान करने की इच्छा जताई है।