scriptLight roads to wards was out, not improved during festivals | Festival 2023: सड़कों से लेकर वार्डो की हर दूसरी लाइट गुल, त्योहार के समय भी नहीं सुधरी | Patrika News

Festival 2023: सड़कों से लेकर वार्डो की हर दूसरी लाइट गुल, त्योहार के समय भी नहीं सुधरी

locationरायपुरPublished: Nov 10, 2023 10:44:14 am

CG News: सबसे बड़े त्योहार के समय में भी मुख्य सड़कों से लेकर वार्डों की लाइटें न तो सुधारी जा रही हैं और न ही खराब लाइटें बदली जा रही हैं।

Festival 2023: सड़कों से लेकर वार्डो की हर दूसरी लाइट गुल, त्योहार के समय भी नहीं सुधरी
Festival 2023: सड़कों से लेकर वार्डो की हर दूसरी लाइट गुल, त्योहार के समय भी नहीं सुधरी
रायपुर। CG News: सबसे बड़े त्योहार के समय में भी मुख्य सड़कों से लेकर वार्डों की लाइटें न तो सुधारी जा रही हैं और न ही खराब लाइटें बदली जा रही हैं। रिंग रोड की सर्विस रोड हो अंडरब्रिज और ओवरब्रिज हर दूसरी-तीसरी लाइनें रात में बंद होने से अंधेरा रहता है। आउटर के क्षेत्रों में तो और बुरा हाल है। दिवाली के बाद छठ पूजा शहर के महादेवघाट से लेकर 50 से अधिक तालाबों के घाटों पर करने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे। ऐसे स्थानों में भी सफाई अभियान निगम का अभी नहीं चला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.