8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Sky lightning: खेत में काम कर रही युवती पर गिरी आकाशीय बिजली, 6 महिलाएं भी आई चपेट में

CG Sky lightning: खेतों में काम कर रही थीं जब अचानक मौसम खराब हुआ और बिजली गिर गई। घायल महिलाओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Sky lightning

CG Sky lightning: राजधानी रायपुर के सिलियारी क्षेत्र के गोढ़ी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेतों में काम कर रही 22 वर्षीय युवती कामिनी साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य महिलाएं घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें: CG Sky lightning: आसमान से टूटा कहर! आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहे सहित 4 बकरियों की मौत, छाया मातम

सभी महिलाएं खेती के लिए खेतों में काम कर रही थीं जब अचानक मौसम खराब हुआ और बिजली गिर गई। घायल महिलाओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धरसीवां थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।

दरअसल, घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव की है। मृतक युवती की पहचान कामिनी साहू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कामिनी साहू व गांव की अन्य महिलाएं खेत में काम करने गई थीं। इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी। बारिश के साथ वज्रपात होने से कामिनी साहू पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से कामिनी साहू जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई। वहीं छह अन्‍य महिलाएं भी इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गई।