8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: शराब दुकान के सुपरवाइजर ने किया 27 लाख गबन, आरोपी फरार…

CG Crime: सुपरवाइजर के परिजनों का आरोप है कि उसे एक महिला अधिकारी ने फंसाया है। जितने का घोटाला बताया जा रहा है, उतने का नहीं है। फिलहाल पुलिस के एफआईआर दर्ज करते ही सुपरवाइजर फरार हो गया है।

2 min read
Google source verification
CG Crime

CG Crime: आमानाका इलाके के एक शराब दुकान के सुपरवाइजर ने लाखों रुपए का गबन किया। इसकी शिकायत पर उसके खिलाफ आमानाका पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। दूसरी ओर सुपरवाइजर के परिजनों का आरोप है कि उसे एक महिला अधिकारी ने फंसाया है। जितने का घोटाला बताया जा रहा है, उतने का नहीं है। फिलहाल पुलिस के एफआईआर दर्ज करते ही सुपरवाइजर फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें: CG Crime: शराब दुकान के मैनेजर को मारने 50 हजार की सुपारी, आरोपी गिरफ्तार…

पुलिस के मुताबिक सरोना अंग्रेजी शराब दुकान में सुपरवाइजर के रूप में सोनू साहू काम करता था। 25 सितंबर को दुकान में लेन-देन का ऑडिट होना था, लेकिन इससे पहले 24 सितंबर को ही सुपरवाइजर साहू फरार हो गया। जांच करने पर पता चला कि शराब दुकान से बिक्री के 27 लाख रुपए का उसने हेरफेर किया है। इसकी शिकायत आमानाका थाने में की गई। आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने 5 लाख का घोटाला किया था। इसके एवज में 4 लाख 80 हजार रुपए जमा कर चुका है, लेकिन एक महिला अधिकारी इससे ज्यादा राशि की मांग कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। आरोपी फरार चल रहा है।

इससे संबंधित और भी खबरें

आबकारी विभाग की कार्रवाई, शराब दुकानों के 57 कर्मचारियों की नौकरी गई…

राजधानी रायपुर के सरकारी शराब दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचने कर्मचारियों पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 57 कर्मचारियों को बर्खास्त कर ब्लैक लिस्ट कर दिया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आबकारी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 18 शराब दुकानों में मारा छापा

आबकारी विभाग की सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश पर रायपुर से आई टीम ने शहर में 18 शराब दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान पॉपुलर ब्रांड की शराब नहीं होना, शराब दुकानों का नियमित निरीक्षण नहीं करना समेत कई खामियां सामने आईं हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर