Lohardih Arson Case: प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं पंडरिया विधायक भावना बोहरा लोहारीडीह गांव पहुंचे। प्रशांत साहू से मुलाकात कर दोनों ने सरकार की ओर से दी गई आर्थिक मदद उनको सौंपी।
पीड़ित परिवार को डिप्टी सीएम ने मदद के तौर पर दस लाख का चेक दिया। डिप्टी सीएम और गृहमंत्री ने पीड़ित परिवार के दुख को भी साझा किया। अरुण साव ने परिवार के सभी सदस्यों से उनकी बात सुनी। करीब एक घंटे तक डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा बीजेपी नेताओं के साथ परिवार के लोगों की बात सुनते रहे। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हम मजबूती के साथ खड़े हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोहारीडीह की घटना पर अनावश्यक भ्रम न फैलाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
घटना की हर पहलुओं की जांच के निर्देश
डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम ने घटना के हर पहलुओं की बारीकी और पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच के निर्देश दिए हैं। हमने मृतक रघुनाथ साहू के घर का भी (Lohardih Arson Case) जायजा लिया। आगजनी में वहां भी नुकसान हुआ है। हर घटना चाहे शिवप्रकाश की मौत हो या रघुनाथ साहू की या फिर प्रशांत साहू की मौत सभी की जांच अलग-अलग की जाएगी।