7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024: चुनाव ड्यूटी में शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख व घायल को 15 लाख रुपए की मदद, सरकार ने किया ऐलान

Bastar Lok Sabha Chunav 2024 : बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य के दौरान शहीद CRPF आरक्षक देवेन्द्र कुमार के परिजनों को 30 लाख और घायल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मंजूर की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

Bastar CRPF Jawan Martyr: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य के दौरान शहीद CRPF आरक्षक देवेन्द्र कुमार के परिजनों को 30 लाख और घायल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मंजूर की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा बलों के जवानों के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु अथवा घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़े: उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक! पुलिस ग्राउंड की जगह PG कॉलेज में उतरा हेलीकॉप्टर…विजय शर्मा ने कही यह बड़ी बात

बता दें कि बीजापुर में पहला ब्लास्ट पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर UBGL सेल में हुआ था। इसकी चपेट में आकर सीआरपीएफ के डी/196 कंपनी के आरक्षक देवेंद्र कुमार घायल हो गए। जहां आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से रायपुर लाया जा रहा था। इसी दौरान जवान ने अपना दम तोड़ दिया और वो शहीद हो गए।

वहीं बीजापुर में भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका में नक्सलियों के जरिये प्लांट प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आने से मनु एचसी घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से रायपुर लाया गया था। शासन दोनों जवानों के परिजनों को अनुग्रह राशि देगी।

यह भी पढ़े: CM साय बोले - बस्तर लोकसभा सीट पर होगी भाजपा की जीत क्योंकि…..देखें Video