
Lok sabha election 2024 : कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने रायपुर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा करने के साथ आचार संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग होनी है वहां पर बिजली सहित इंटरनेट का पुख्ता इंतजाम किया जाए।
उन्होंने कहा कि नामांकन कलेक्टर न्यायालय कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक-2 में जमा किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित नोडल अफसर परिसर में बेरिकेडिंग तथा कक्ष के अंदर अन्य व्यवस्थाएं निर्धारित समय में पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार इस बार 85 उम्र से अधिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को मतदान की विशेष सुविधा दी जाएगी। इसके लिए विशेष टीम गठित कर उनसे विकल्प लिया जाएगा। उनकी इच्छा अनुसार होम वोटिंग या मतदान केन्द्रों में उन्हें विशेष सुविधा दी जाएगी।
12 अप्रैल से शुरू होगी प्रक्रिया
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार रायपुर संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण में चुनाव संपन्न होने हैं। अधिसूचना जारी होने की तिथि 12 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। नामांकन की संवीक्षा 20 अप्रैल, नामांकन वापस 22 अप्रैल तक और मतदान की तिथि 7 मई है। मतगणना की तारीख 4 जून तय की गई है।
यह सुविधाएं होंगी
सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और वहां की स्थिति की जानकारी का प्रतिवेदन दें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल, महिला-पुरूष के लिए पृथक शौचालय, लाइट, पंखे तथा दिव्यांगों के लिए रैंप इत्यादि की व्यवस्था करें। इस दौरान नगरीय निकायों में संबंधित जोन कमिश्नर से साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था करें।
Published on:
18 Mar 2024 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
