रायपुर. राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के रिंग रोड नंबर तीन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल शुक्रवार को यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एलपीजी टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एलपीजी लोड टैंकर पलट गया और उसमें से गैस रिसाव होने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग लगने की आशंका से टैंकर में बार-बार पानी की बौछारें मारते रहे, जिससे टैंकर ठंडा रहा। और आग नहीं लग पाई। इससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में दोनों वाहन के ड्राइवरों को हल्की चोटें आई हैं। उनका उपचार जारी है।