1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: इंस्टाग्राम पर पिस्टल दिखाकर बनाया रील, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

Raipur News: खरोरा में डकैती करने वालों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है। आरोपी खेतों के रास्ते से गए हैं। इसके बाद मेनरोड में निकल गए हैं। पुलिस को लोकल गिरोह पर शक है।

less than 1 minute read
Google source verification
Raipur News: इंस्टाग्राम पर पिस्टल दिखाकर बनाया रील, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

Raipur News: बदमाश बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर हथियार लेकर रील, वीडियो बना रहे हैं। पंडरी इलाके के एक बदमाश ने पिस्टल दिखाते हुए इंस्टाग्राम में अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद पंडरी पुलिस को इसकी भनक लगी।

यह भी पढ़ें: Loot gang arrested: जेल से निकलकर 3 युवकों ने बनाया गिरोह, फिर हथियारों के दम पर कई लोगों को लूटा, पिस्टल-कट्टा समेत 5 गिरफ्तार

पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। देर रात तक उसे पकड़ा नहीं जा सका था। वायरल वीडियो में दलदलसिवनी इलाके का कुलेश्वर पिस्टल दिखाते हुए नजर आया है। बताया जाता है कि वह आदतन बदमाश है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। देर रात आरोपी को गिरतार कर लिया गया।

खरोरा में डकैती करने वालों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है। आरोपी खेतों के रास्ते से गए हैं। इसके बाद मेनरोड में निकल गए हैं। पुलिस को लोकल गिरोह पर शक है। आशंका है कि वारदात से पहले रेकी की गई है।

घटना के दूसरे दिन पुलिस की टीम ने आसपास के गांवों में संदिग्धों की तलाश की। घटना से पहले गांव में बाहरी संदिग्धों के आने का भी पता लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि केवराडीह के किसान राधेलाल भारद्वाज के घर डकैती हो गई थी। हथियारबंध अज्ञात डकैतों ने उन्हें बंधक बनाकर नकदी और जेवर लूट लिया था।