महाराजा अग्रसेन जयंती : आज सिंहासन पर निकलेंगे महाराजा अग्रसेन, बाइक-कार रैली से दिया जयंती का संदेश
रायपुरPublished: Oct 15, 2023 09:14:47 am
Maharaja Agrasen Jayanti : अग्रवाल सभा रायपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव की कई दिनों से धूम है।


महाराजा अग्रसेन जयंती : आज सिंहासन पर निकलेंगे महाराजा अग्रसेन, बाइक-कार रैली से दिया जयंती का संदेश
रायपुर। Maharaja Agrasen Jayanti : अग्रवाल सभा रायपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव की कई दिनों से धूम है। शनिवार को समता कॉलोनी मैक कॉलेज परिसर से उत्साहित समाज के लोग बाइक और कार रैली निकालकर जयंती महोत्सव का संदेश देते हुए छोकरानाला के पास अग्रसेन धाम में पहुंचे। इस दौरान बुजुगोZं की चौपाल लगी और मेगा मेडिकल कैम्प में सभी ने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस उत्सव में बड़ी संख्या में समाज के छोटे-बड़े सभी शामिल हुए। रविवार को बाजे गाजे से महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जयंती महोत्सव का समागम अग्रसेन धाम में होगा।