29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक समेत अन्य 603 अधिकारीयों का तबादला….देखें लिस्ट

Transfer Of Police Department In CG : पुलिस महकमे के 603 निरीक्षक, उपनिरीक्षक और सूबेदार का तबादला किया गया है। इसमें 66 निरीक्षक, 533 उपनिरीक्षक और 4 सूबेदार शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Transfer of 603 inspectors and others of police department

पुलिस महकमे के तबादला

Chhattisgarh Officers Transfer : रायपुर। पुलिस महकमे के 603 निरीक्षक, उपनिरीक्षक और सूबेदार का तबादला किया गया है। इसमें 66 निरीक्षक, 533 उपनिरीक्षक और 4 सूबेदार शामिल हैं। इसमें रायपुर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ 67 उप निरीक्षक हैं।

यह भी पढ़े: अधिकारी का फिर तबादला, मकान मालिक-किराएदार विवाद के 800 केस नहीं निपटे

राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया। इसमें प्रदेश के सभी 5 रेंज के पुलिसकर्मी शामिल हैं। जारी आदेश में बताया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिछले काफी समय से एक ही (transfer of police department In CG) स्थान पर पदस्थ पुलिसकर्मी और सूबेदार का तबादला किया गया है। प्रदेश के 6 सूबेदार को पदोन्नत कर रक्षित निरीक्षक बनाया गया है।

साथ ही स्थानांतरण आदेश भी जारी किया गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा जारी आदेश में अरविंद कुमार को सुकमा से राजनांदगांव, अशोक गिरी को बलौदाबाजार से सूरजपुर, भुवनेश्वर कश्यप को कोरबा से मानपुर-मोहला, सौरभ चंद्राकर को रायपुर से विशेष शाखा (transfer of police department) रायपुर, तृप्ती सिंह को दुर्ग से सरगुजा और विपुल जागड़े को कांकेर से कोरिया भेजा गया है।

यह भी पढ़े: संविदा कर्मियों को मिला किसानों और सामाजिक संगठनों का साथ, पिछले 25 दिनों से धरने पर बैठे