
पुलिस महकमे के तबादला
Chhattisgarh Officers Transfer : रायपुर। पुलिस महकमे के 603 निरीक्षक, उपनिरीक्षक और सूबेदार का तबादला किया गया है। इसमें 66 निरीक्षक, 533 उपनिरीक्षक और 4 सूबेदार शामिल हैं। इसमें रायपुर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ 67 उप निरीक्षक हैं।
राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया। इसमें प्रदेश के सभी 5 रेंज के पुलिसकर्मी शामिल हैं। जारी आदेश में बताया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिछले काफी समय से एक ही (transfer of police department In CG) स्थान पर पदस्थ पुलिसकर्मी और सूबेदार का तबादला किया गया है। प्रदेश के 6 सूबेदार को पदोन्नत कर रक्षित निरीक्षक बनाया गया है।
साथ ही स्थानांतरण आदेश भी जारी किया गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा जारी आदेश में अरविंद कुमार को सुकमा से राजनांदगांव, अशोक गिरी को बलौदाबाजार से सूरजपुर, भुवनेश्वर कश्यप को कोरबा से मानपुर-मोहला, सौरभ चंद्राकर को रायपुर से विशेष शाखा (transfer of police department) रायपुर, तृप्ती सिंह को दुर्ग से सरगुजा और विपुल जागड़े को कांकेर से कोरिया भेजा गया है।
Published on:
28 Jul 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
