18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस में बड़ा फेरबदल : डीएम अवस्थी नए ईसीबी-ईओडब्ल्यू चीफ, इंटेलीजेंस अजय यादव को, रायपुर रेंज को दो आईजी में बांटा गया

जारी आदेश के मुताबिक रायपुर रेंज में पहली बार दो आईजी की तैनाती की गई है। सरगुजा रेंज के आईजी अजय कुमार यादव को आईजी इंटेलीजेंस के साथ-साथ केवल रायपुर जिले का आईजी बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस में बड़ा फेरबदल : डीएम अवस्थी नए ईसीबी-ईओडब्ल्यू चीफ, इंटेलीजेंस अजय यादव को, रायपुर रेंज को दो आईजी में बांटा बांटा

पुलिस में बड़ा फेरबदल : डीएम अवस्थी नए ईसीबी-ईओडब्ल्यू चीफ, इंटेलीजेंस अजय यादव को, रायपुर रेंज को दो आईजी में बांटा बांटा

रायपुर. Chhattisgarh Police news सरकार ने देर रात सात आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें कई अफसरों का कद बढ़ा है। इसमें डी.एम. अवस्थी को ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो का मुखिया बनाया गया है। वर्तमान में वे पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में पदस्थ हैं। वहीं लंबे समय आईजी इंटेलिजेंस रहे डॉ. आनंद छाबड़ा को दुर्ग रेंज का आईजी बनाया है।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रतन लाल डांगी बिलासपुर रेंज आईजी को पुलिस अकादमी चंदखुरी का निदेशक बनाया गया है। वहीं दुर्ग आईजी व रायपुर के प्रभारी आईजी बद्री नारायण मीणा को बिलासपुर रेंज का आईजी बनाकर भेजा गया है। राजनांदगांव रेंज के डीआईजी रामगोपाल गर्ग अब सरगुजा रेंज के प्रभारी होंगे।

यह भी पढ़ें : ...अब इस ऐप से बंद होगी फ्लाईएश की अवैध डंपिंग, सीएम की फटकार के बाद जागे अफसर


रायपुर में ऐसा पहली बार
Chhattisgarh Police news ईओडब्ल्यू व एसीबी के डीआईजी शेख आरिफ हुसैन को रायपुर जिला छोड़कर रेंज के अन्य जिलों का प्रभारी आईजी बनाया गया है। उनके पास रायपुर रेंज के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का प्रभार रहेगा। बताया जाता है कि राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए पहली बार रायपुर रेंज में दो आईजी की तैनाती की गई है।