
इन चीजों से ही घर पर बनाए सनस्क्रीन
Homemade Sunscreen: रायपुर। बदलते सीजन के साथ हम अपनी स्किन का खास तरह से ख्याल रखते हैं। अभी गर्मियों के सीजन में हम अपनी त्वचा को धूप, गर्मी ऐसे ही अनेक प्रकार के चीजों से खास बचाव करते हैं। इस सीजन में लोग अपने स्किन का अलग-अलग तरह से ध्यान रख रहे हैं। तेज धूप में निकलने से पहले हम अनेक तरह से अपनी स्किन का बचाव करते हैं। जैसे- स्कार्प लगाना, सनस्क्रीन उपयोग आदि।
वहीं तेज धूप से स्किन को बचाने के लिए हम सनस्क्रीन का यूज करते हैं। मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट भी आते हैं, जो अनेक तरह के (Homemade Sunscreen) केमिकल से बने होते हैं। इन प्रोडक्ट को उपयोग करने से स्किन को फायदा के जगह नुकसान पहुंचाता हैं। इससे अनेक तरह से स्किन प्रॉब्लम का सामना भी करना पड़ता हैं।
ऐसे में हम आपके लिए एकदम नैचुरल चीजों से सनस्क्रीन बनाने की विधि लेकर आए हैं। होममेड सनस्क्रीन नैचुरल चीजों से बनी होने के कारण स्किन को काफी फायदा पहुंचाती हैं साथ ही तरह-तरह के स्किन प्रॉब्लम से भी बचाती हैं। ये तेज धूप से हमारी (skin care tips) स्किन को प्रोटक्ट भी करती हैं। रायपुर के स्कीन एक्सपर्ट के अनुसार अगर हम डेली रूटिन में इन उपायों का ध्यान रखें तो हमारी स्कीन के लिए काफी फायदेमंद होगा। आईए देखते है...
सामग्री
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच तिल का तेल
½ चम्मच जिंक ऑक्साइड
1 विटामिन ई कैप्सूल
इस तरह बनाएं होममेड सनस्क्रीन
- इस सनस्क्रीन को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें।
- फिर इसमें एलोवेरा जेल, तिल का तेल व जिंक ऑक्साइड डालें।
- इसके बाद आप इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल भी डाल दें ।
- अब आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
- अब आपका सनस्क्रीन बनकर तैयार हो गया है।
- अगर आप चाहें इस सनस्क्रीन को 1 हफ्ते के लिए स्टोर करके भी रख सकते हैं।
स्किन के लिए फायदेमंद ये चीजें
- एलोवेरा जेल, विटामिन सी, बी-12 में फाॅलिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है। जिससे हमारी त्वचा चमकदार बनती है।
- तिल का तेल डैमेज स्किन, पिगमेंटेशन, फाइन लाइंस और रिंकल्स की समस्या से राहत दिलाती हैं।
- विटामिन-E कैप्सूल स्किन को हेल्दी बनाने के साथ ही एजिंग को कम करता हैं।
- आप धूप में निकले से पहले ये होममेड सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे स्किन को सन प्रोटेक्शन भी मिलता है।
Updated on:
20 Jun 2023 06:21 pm
Published on:
20 Jun 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
