18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE Exam 2024: 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा में कई विद्यार्थी रहे अनुपस्थित, आज 10वीं का एग्जाम

CGBSE Exam 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा हो रही है। पहले दिन 12वीं की हिंदी का परीक्षा हुआ। जिसमें कई विद्यार्थी अनुपस्थित रहे..

less than 1 minute read
Google source verification
CGBSE exam, CG Board Supplementary Exam: File photo of students appearing in exam

CGBSE Exam 2024: 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा की मंगलवार को शुरुआत हो गई। पहले दिन हिन्दी का पेपर रहा। रायपुर में कुल 16 सेंटर में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 337 विद्यार्थी बैठना था, लेकिन कई परीक्षार्थी द्वितीय मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जेआर दानी स्कूल में 38 विद्यार्थियों के लिए सेंटर बनाया गया था, लेकिन 28 बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचे। अब 24 जुलाई के 10वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा की शुरुआत होगी।

CGBSE Exam 2024: इसे भी राजधानी के 16 सेंटरों में आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 227 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। 10वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 8 अगस्त तक चलेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा का 12 अगस्त को अंतिम पेपर होगा।

यह भी पढ़ें : CGBSE Exam 2024: 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा आज से शुरू, 83484 विद्यार्थी देंगे एग्जाम

CGBSE Exam 2024: सचिव ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

12वीं के पहले पेपर दौरान परीक्षा केंद्रों का माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने औचक निरीक्षण किया। ( CGBSE Exam 2024 ) उन्होंने शासकीय उमावि सुपेला में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मुख्य गेट पर ताला न लगाए जाने के सत निर्देश केंद्राध्यक्ष को दिए और समस्त प्रविष्टियों को निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे जाने के लिए निर्देशित किया गया।

इसी तरह परीक्षा केंद्र शासकीय उमावि भिलाई 3 का भी निरीक्षण किया गया। केंद्राध्यक्षों को परीक्षा की तैयारी और सावधानी के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया। निरीक्षण दौरान मंडल के अवर सचिव भोज राम साहू, सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला भी मौजूद रहीं।