कृषि जमीन पर बने मैरेज हॉल को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। छेरी खेड़ी स्थित ग्रीन मैरेज हाल के संचालक द्वारा कृषि डावर्सन में बने मैरेज हॉल का व्यावसायिक उपयोग कर रहा था। इसके अलावा हाल के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानर से लेआउट एप्रूव नहीं कराया गया था। एसडीएम बीएल गजपाल, आरडीए व नगर निगम के दल ने शुक्रवार को मौके पर जाकर हॉल के संचालक से लेआउट संबंधी जानकारी मांगी लेकिन कृषि भूमि का डायवर्सन दिखाने पर उसे सील कर दिया गया। बिना लेआउट एप्रूव कराए गए निर्माण को लेकर लगातार जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। एसडीएम का कहना है कि प्रशासन ने इस तरह के निर्माणों की सूची बना कर कार्रवाई के लिए कमर कस ली है।