11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना लेआउट एप्रूव के बनाया मैरेज हॉल, सील

एसडीएम बीएल गजपाल, आरडीए व नगर निगम के दल ने शुक्रवार को मौके पर जाकर हॉल के संचालक से लेआउट संबंधी जानकारी मांगी लेकिन कृषि भूमि का डायवर्सन दिखाने पर उसे सील कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jul 23, 2016

रायपुर .
कृषि जमीन पर बने मैरेज हॉल को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। छेरी खेड़ी स्थित ग्रीन मैरेज हाल के संचालक द्वारा कृषि डावर्सन में बने मैरेज हॉल का व्यावसायिक उपयोग कर रहा था। इसके अलावा हाल के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानर से लेआउट एप्रूव नहीं कराया गया था। एसडीएम बीएल गजपाल, आरडीए व नगर निगम के दल ने शुक्रवार को मौके पर जाकर हॉल के संचालक से लेआउट संबंधी जानकारी मांगी लेकिन कृषि भूमि का डायवर्सन दिखाने पर उसे सील कर दिया गया। बिना लेआउट एप्रूव कराए गए निर्माण को लेकर लगातार जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। एसडीएम का कहना है कि प्रशासन ने इस तरह के निर्माणों की सूची बना कर कार्रवाई के लिए कमर कस ली है।


सरकारी जमीन का कर रहा था उपयोग

संचालक द्वारा मैरेज हॉल बनाने के लिए लेआउट तो एप्रूव नहीं कराया गया था। साथ ही तकरीबन आधा किलोमीटर की सरकारी जमीन को हथिया कर खुद के आने जाने के लिए रास्ता बना दिया था।