
CG Suicide Case: मोबाइल से शुरू हुई बातचीत खुदकुशी पर जाकर खत्म हुई। घटना कसडोल के कटगी गांव की है। 22 साल की युवती की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने 24 साल के आरोपी को गिरतार किया है। बताते हैं, आरोपी ने युवती को धमकी दी थी कि उसने दूसरे से शादी की तो उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। इसी धमकी के डर से युवती के सुसाइड करने की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, 25 जून को राजेश देवांगन ने कसडोल थाने में चचेरी बहन कविता उर्फ काजल देवांगन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतिका के पहचान वालों और रिश्तेदारों से पूछताछ में पता चला कि उसकी विजय दास मानिकपुरी से पहचान थी। मोबाइल पर दोनों की लगातार बातें होती थीं।
आरोपी ने मृतिका को धमकी दी थी कि तुम दूसरे से शादी करोगी, तो मैं तुहारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली। इसके बाद कटगी के महामाया पारा में रहने वाले विजय को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने कबूला कि दूसरे से शादी करने पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की बात कही थी। मामले में आरोपी केा कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Published on:
22 Nov 2024 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
