24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG IPS transfer: छत्तीसगढ़ में 45 IPS ऑफिसर का तबादला, यहां देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी…

IPS Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ हैं। राज्य में 46 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। जहां रायपुर के नए आईपीएस संतोष कुमार सिंह को बनाया गया है।

3 min read
Google source verification
ips_transfer_in_cg.jpg

IPS Transfer Update 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ हैं। राज्य में 46 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। जहां रायपुर के नए आईपीएस संतोष कुमार सिंह को बनाया गया है। इसके साथ ही कई जिलों के SP (पुलिस अधीक्षक) बदले गए हैं। बता दें कि एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है। वहीं डेपुटेशन पर गए अमरेश मिश्रा को भी केंद्र से बुला लिया गया हैं, उन्हें रायपुर का आईजी बनाया गया हैं।

CG IPS Transfer: इतना ही नहीं आईपीएस डी रविशंकर पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. आईपीएस संजीव शुक्ला को बिलासपुर रेंज का आईजी बनाया गया है।

यह भी पढ़े: दोस्त की रिसेप्शन पार्टी में जाने कार की बैटरी चार्ज कर रहे फॉरेस्ट गार्ड की करंट से मौत

यहां देखें बदले SP के नाम

1. IPS संतोष कुमार सिंह रायपुर SP
2. IPS दीपक झा को राजनांदगांव का नया SP बनाया गया
3. IPS इंदिरा कल्याण एलेसेला कांकेर SP
4. IPS आशुतोष सिंह महासमुंद के नए SP
5. IPS विवेक शुक्ला जांजगीर चांपा SP
6. IPS शशि मोहन सिंह जशपुर SP
7. IPS विजय अग्रवाल सरगुजा SP
8. IPS रामकृष्ण साहू बेमेतरा SP
9. IPS जितेंद्र शुक्ला दुर्ग SP
10. IPS दिव्यांग पटेल रायगढ़ SP
11. IPS शलभ सिन्हा जगदलपुर SP
12. IPS भावना गुप्ता गौरेला पेंड्रा मरवाही SP
13. IPS सूरज सिंह कोरिया SP
14. IPS सिद्धार्थ तिवारी कोरबा SP
15. IPS जितेंद्र यादव बीजापुर SP
16. IPS आंजनेय वाष्णेय धमतरी SP
17. IPS अंकिता शर्मा सक्ति SP
18. IPS रजनेश सिंह बिलासपुर SP
19. IPS सरजु राम भगत बालोद SP
20. IPS एम आर अहिरे सूरजपुर SP
21. IPS प्रशांत कुमार ठाकुर, कमांडेंट, 5वीं वाहिनी, छसबल जगदलपुर
22. IPS अजातशत्रु बहादुर सिंह, SP (ATS), रायपुर
23. IPS चंद्रमोहन सिंह, SP, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
24. IPS त्रिलोक बंसल, SP, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
25. IPS गिरिजाशंकर जायसवाल, SP, मुंगेली

यहां देखें तबादले की पूरी लिस्ट..

यह भी पढ़े: IPS अमरेश मिश्रा के नाम से अपराधियों में खौफ, बनाए गए रायपुर IG, जानिए उनके बारे में