5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: महापौर की इंजीनियरों को दो टूक, जलभराव पर फोकस करने दिए निर्देश

Raipur News: नगर निगम के इंजीनियरों की बैठक लेकर महापौर मीनल चौबे ने प्राथमिकताएं तय की। उनका कहना था कि केवल निर्माण कराना ही काम नहीं है।

1 minute read
Google source verification
Raipur News: महापौर की इंजीनियरों को दो टूक, जलभराव पर फोकस करने दिए निर्देश

नगर निगम में महापौर मीनल चौबे (Photo Patrika)

Raipur News: हर वार्ड की जरूरत अनुरूप बुनियादी सुविधाओं का विस्तार पूरी प्लानिंग से करना होगा। इसमें पेयजल और जलभराव समस्या के निराकरण को प्राथमिकता देनी होगी। मंगलवार को नगर निगम के इंजीनियरों की बैठक लेकर महापौर मीनल चौबे ने प्राथमिकताएं तय की। उनका कहना था कि केवल निर्माण कराना ही काम नहीं है, शहर के लोगों की समस्याओं का निराकरण होना चाहिए।

महापौर मीनल चौबे ने मंगलवार को लोककर्म विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विभाग के एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल समेत निगम के वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे। महापौर ने दो टूक कहा कि मूलभूत सुविधाओं को पहली प्राथमिकता देनी है, जिससे लोगों को सुविधाएं मिलें और समस्याओं का निराकरण हो। ऐसा काम प्लानिंग से करना है। नगर निगम का काम केवल भवन निर्माण कराना नहीं है। बल्कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति, जलभराव की समस्या से मुक्ति, नाली-नालों का समुचित सफाई, निर्माण कराना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के रहवासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना पहली जिम्मेदारी है।

जलभराव के लिए समाधान पर जोर

अफसरों की बैठक लेकर महापौर मीनल चौबे ने जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने कहा। साथ ही प्रधानमंत्री आवासों में सड़क, बिजली, पानी और सीवरेज की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात में किसी भी वार्ड में जलभराव की स्थिति न बने। इसके लिए सभी ज़ोन में नालियों की सफाई और ड्रेनेज सुधार कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।

गणेश मूर्तियों के लिए जगह तय करें

समीक्षा बैठक में महापौर ने कहा कि श्रीगणेश उत्सव को देखते हुए अभी से व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया, ताकि बाजारों में ट्रैफिक जाम न हो। गणेश मूर्ति विक्रय केंद्रों को जोनवार अथवा बड़े मैदानों में निर्धारित करने के सुझाव पर जनसहयोग से निर्णय लिया जाएगा। महापौर ने सभी अभियंताओं को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता तथा सतत निगरानी सुनिश्चित करें।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग