
रायपुर. जिन विधायकों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें विधानसभा के 26 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र (Monsoon Session) में सदन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने यह नई व्यवस्था दी है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत (Assembly Speaker Charan Das Mahant) का कहना है, अभी तीसरी लहर का भय है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बाहर के लोगों को विधानसभा की कार्यवाही देखने का अवसर नहीं दे पाएंगे। मैंने विधायकों को टीकाकरण के लिए कहा है। इसके बिना वे प्रवेश नहीं कर पाएंगे। जिन्हें टीका नहीं लगा है, वे पहली डोज लगवा लें। जिन्हें पहली डोज लग गई है, वे अपनी दूसरी डोज लगवा लें।
पांच बैठकें होंगी इस बार
मानसून सत्र में पांच बैठकें होंगी। बता दें कि बजट सत्र में दो मंत्री और करीब तीन विधायक कोरोना संक्रमित मिले थे। इससे पहले विधानसभा में एक समिति की बैठक में भी एक विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को एक पत्र लिखा था। इसमें सभी विधायकों से टीका लगवाने को कहा था। वर्तमान में विधानसभा में विधायकों की सीटों के बीच कांच की दीवार लगा दी गई है।
Published on:
07 Jul 2021 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
