छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल ने रायपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ईडी और भाजपा पर हमला बोला है। महादेव ऐप को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी ने अभी तक उस गाड़ी की जांच क्यों नहीं की जिससे रुपया बरामद हुआ। वो गाड़ी किसकी है? कहीं पकड़ा गया पैसा रमन सिंह का तो नहीं है?