12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन जिलों में ताबड़तोड़ बारिश के आसार, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

Monsoon Update 2025: छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। प्रदेश के अधिकांश जगहों पर जमकर बारिश हो रही है।

2 min read
Google source verification
इन जिलों में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट (Photo source- Patrika)

इन जिलों में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट (Photo source- Patrika)

Monsoon Update 2025: राजधानी को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। अगले 5 दिनों तक व्यापक बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में शंकरगढ़ में 16, औंधी में 12, अंतागढ़ में 9, खड़गांव व दुर्गकोंदल में 8-8 सेमी पानी गिरा है। यह भारी से अतिभारी बारिश है। रायपुर में महज 3.2 मिमी वर्षा हुई है।

Monsoon Update 2025: भारी बारिश होने का अलर्ट जारी

इस बार बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है। बीजापुर पिछड़ गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आगे चार दिनों तक राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अभनपुर, बलौदाबजार, भाटापारा, बिलासपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ नया सिस्टम, इन जिलों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

बीजापुर में 282.9 मिमी बारिश

पिछले साल बीजापुर में 2400 मिमी से ज्यादा बारिश हुई थी। बलरामपुर में 338 मिमी पानी गिरा है, यह सामान्य से 131 फीसदी अधिक है। वहीं दूसरी ओर बीजापुर में 282.9 मिमी बारिश हुई है। यह महज 25 फीसदी ज्यादा है। अब तक यहां 227.1 मिमी पानी गिरता था। 1 जुलाई तक प्रदेश में 169.6 मिमी पानी गिरा है, जो महज 17 फीसदी कम है। जून के तीसरे सप्ताह तक 50 फीसदी कम बारिश हुई थी।

रायगढ़ में तेज बारिश से सिग्नल फेल

Monsoon Update 2025: रायगढ़ जिले में हो रही तेज बारिश के चलते रायगढ़ के आउटर में ट्रैक सर्किट हो जाने से डाउन दिशा की ओर से आने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। इससे अलग-अलग स्टेशनों में ट्रेनों को खड़ी कर सुधार कार्य किया जा रहा है। बता दें कि मंगलवार शाम से जिले में झमाझम बारिश हो रही है।