MP Chandrashekhar in Raipur: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर सेन्ट्रल जेल में बंद लोगों से मुलाकात की। आज सुबह चन्द्रशेखर आजाद बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रायपुर सेन्ट्रल जेल पहुंचे थे। बता दें कि, सांसद चंद्रशेखर बलौदा बाजार घटना के मामले के आरोपी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य से मुलाकात किए।
निर्दोष लोगों को जेल में डाला गया
हिंसा के आरोपियों से मुलाकात के बाद जेल के बाहर मीडिया से बाचतीच करते हुए c सरकार और प्रशासन का सतनामियों के खिलाफ दुर्भावना से कार्रवाई की है। कोर्ट भी मामले को नही सुन रही है। ऐसे में लोग कहाँ जाएंगे? लोगों को परेशान करने के लिए आरोपियों को बस्तर और सरगुजा के जेलों में भेजा जा रहा है। इसके खिलाफ पूरे देश के सतनामी समाज 20 फरवरी को सीएम हाउस का घेराव करेगी।
चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार सतनामियों और उनके झंडे को पैरो तले कुचलना चाहते है। लेकिन सतनामी समाज इसे भुलने वाला नही है। हमारे लिए सतनामी समाज का गौरव महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आठ महीना बीत गया लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक कहां है? क्यों निर्दोष लोगों को परेशान किया जा रहा है? सरकार सतनामी समाज का दमन कर रही है। मुख्यमंत्री जवाब दे। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?