26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sports News : 25 अगस्त से गोवा में आयोजित होगी नेशनल कराटे प्रतियोगिता, CG से 26 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, दिखाएंगे प्रतिभा

Sports Hindi News : जोन स्तरीय नेशनल कराते प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अगस्त तक गोवा में किया जा रहा है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए रायपुर के 26 खिलाड़ी बुधवार को रवाना हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Sports News : 25 अगस्त से गोवा में आयोजित होगी नेशनल कराटे प्रतियोगिता, CG से 26 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, दिखाएंगे प्रतिभा

Sports News : 25 अगस्त से गोवा में आयोजित होगी नेशनल कराटे प्रतियोगिता, CG से 26 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, दिखाएंगे प्रतिभा

रायपुर. जोन स्तरीय नेशनल कराते प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अगस्त तक गोवा में किया जा रहा है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए रायपुर के 26 खिलाड़ी बुधवार को रवाना हो गए।

रायपुर कराते एसोसिएशन की सचिव हर्षा साहू ने बताया कि खिलाडिय़ों को कोच अब्दुल रहीम खान और आशीष शर्मा के नेतृत्व में जोनल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। 25 अगस्त को इस स्पर्धा के लिए पंजीयन होगा। इसके बाद मुकाबले शुरू होंगे।

यह भी पढें : Health Alert : डेंगू के आतंक के बीच नई टेंशन, एलाइजा टेस्ट के रेट बढ़े, 4500 रुपए तक पहुंची कीमत

देवरथ नेताम, अनुज छेद्दया, कुनाल निहाल, धरोहर ठाकुर, हरीश साहू, गोमती साहू, अदविका नथ्थानी, चंचल सिंह ठाकुर, विश्वेता प्रियंवदा, विवेक साहू, ईशान वर्मा, रौनक कुलदीप, श्रीजल वर्मा, कल्पना साहू,

यह भी पढें : Motivation : जब कोई अपमान करे तब कैसे बनाएं रखें आत्मविश्वास? प्रवीण ऋषि ने बताए उपाय , जानें आप भी

सिद्धी साहू, अमृतांश कुसरे, रिसभ, इशिता सिंह, हरगुन कौर मनचंदा, अभय नितिन बोरकर, परिनिका, साख्या नितिन बोरकर, जशराज सिंह मनचंदा, देव नायक, शेखर नायक, दिव्यांश निहाल, भुवनेश्वर वर्मा, तुषार परघनिया।