
Sports News : 25 अगस्त से गोवा में आयोजित होगी नेशनल कराटे प्रतियोगिता, CG से 26 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, दिखाएंगे प्रतिभा
रायपुर. जोन स्तरीय नेशनल कराते प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अगस्त तक गोवा में किया जा रहा है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए रायपुर के 26 खिलाड़ी बुधवार को रवाना हो गए।
रायपुर कराते एसोसिएशन की सचिव हर्षा साहू ने बताया कि खिलाडिय़ों को कोच अब्दुल रहीम खान और आशीष शर्मा के नेतृत्व में जोनल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। 25 अगस्त को इस स्पर्धा के लिए पंजीयन होगा। इसके बाद मुकाबले शुरू होंगे।
देवरथ नेताम, अनुज छेद्दया, कुनाल निहाल, धरोहर ठाकुर, हरीश साहू, गोमती साहू, अदविका नथ्थानी, चंचल सिंह ठाकुर, विश्वेता प्रियंवदा, विवेक साहू, ईशान वर्मा, रौनक कुलदीप, श्रीजल वर्मा, कल्पना साहू,
सिद्धी साहू, अमृतांश कुसरे, रिसभ, इशिता सिंह, हरगुन कौर मनचंदा, अभय नितिन बोरकर, परिनिका, साख्या नितिन बोरकर, जशराज सिंह मनचंदा, देव नायक, शेखर नायक, दिव्यांश निहाल, भुवनेश्वर वर्मा, तुषार परघनिया।
Published on:
24 Aug 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
